Monday, May 21, 2012

अशोकनगर के बच्चे करेंगे "पार्टीशन"

शोकनगर इप्टा के किशोर एवं बाल नाट्य कार्यशाला में किशोर बच्चों द्वारा  पूर्णकालिक नाटक " पार्टीशन " तैयार करवाया जा रहा हैं | जाने-माने हिन्दी कथाकार स्वयं प्रकाश की इस चर्चित कहानी का नाट्य रूपांतरण सत्येन्द्र रघुवंशी ने किया है | सत्येन्द्र रघुवंशी मूल रूप से कवि हैं , यह खबर आपको भी सुखद लगे कि बीस साल की चुप्पी के बाद सत्येन्द्र लेखन में फिर नए सिरे से सक्रिय हुये हैं | इस नाटक का निर्देशन इप्टा की साथी सीमा कर रही हैं | नाटक का प्रदर्शन 25 मई को स्थानीय माधव भवन में किया जाएगा |



 उधर इप्टा के साथियों और बाल रंग शिविर के बच्चों के बीच वरिष्ठ कथाकार और कवि महेश कटारे " सुगम " ने बुन्देली गज़लों का पाठ भी किया | सुगमजी सबसे पहले ऐसे कवि हैं जिन्होंने बुन्देली में गज़लें लिखना शुरू किया | वे सही मायनों में किसान चेतना के कवि हें | अनेक नामी गजलकारों से वे बहुत आगे के कवि हैं | हिन्दी की इसे बिडम्बना ही कहेंगे की ऐसे सच्चे कवि आज हाशिये पर हैं  जो काम तो करते हैं पर उन्हें नाम बनाना नहीं आता |


No comments:

Post a Comment