आल इंडिया ट्रेड यूनियन काउन्सिल (एटक) की मई दिवस सभा मजदूर भवन,रामबाग पर रमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई.सभा को संबोधित करते हुए जगदीश प्रसाद,जितेन्द्र रघुवंशी,रामसिंह सलूजा,बलवंत सिंह, चन्दन सिंह,रमेश गुप्ता, मिंटू शर्मा,रमेशबाबू कुशवाहा आदि ने कहा की श्रमिकों का शोषण दिनोंदिन बढ़ रहा है,महंगाई से आम जनता परेशान है. इसलिए संगठित आन्दोलन चलाने की ज़रुरत है.संचालन सुखराम ने किया.
सभा में भारतीय जननाट्य संघ(इप्टा) के कलाकारों ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस,बलराज साहनी की जन्मशती और आगरा इप्टा की 70 वीं वर्षगांठ को समर्पित गीत प्रस्तुत किये.इनमें डिम्पी मिश्रा,अर्जुन गिरि,निर्मल सिंह,विक्रम सिंह,सिद्धार्थ रघुवंशी शामिल थे.विशेष रूप से रवि नागर द्वारा संगीतबद्ध गीत 'नफ़स- नफ़स,क़दम-क़दम ...' गाया गाया.जनगायक रवि का पिछले दिनों निधन हो गया था.
No comments:
Post a Comment