जयपुर । मई 2012 दिनांक 1 मई से इंडियन पीपुल्स थियेटर एसोसिएशन (इप्टा) जयपुर द्वारा 45 दिवसीय अभिनय कार्यशाला का आयोजन रवीन्द्र मंच पर शुरू होगा, जिसका समय प्रातः 8.30 बजे से 12.30 बजे तक रहेगा। यह कार्यशाला दो चरणों में होगी।
इस बार इस कार्यशाला में ‘लिटिल इप्टा’ द्वारा बच्चों का नाटक भी तैयार किया जायेगा। लिटिल इप्टा कार्यशाला में 10 से 16 वर्ष तक के लडके - लडकियाँ पहले चरण में भाग लेगे। इप्टा के अध्यक्ष संजय विद्रोही ने बताया अभिनय नाट्य कार्यशाला में दूसरे चरण में 17 से उपर वाले आयु वर्ग के लडके - लडकियाँ भाग ले सकेगे। कार्यशाला के कलाकारों को इप्टा जयपुर संस्था के साथ नये नाटकों में अभिनय के लिए एक साल का अनुबंध करार करना अनिवार्य होगा। उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी।
इस कार्यशाला में अभिनय, स्पीच, वॉइस एण्ड मोडुलेशन, योगा, करेक्टर एनालाइसिस, ऑब्जरवेशन, इम्परोवाइजेशन, यूज ऑफ प्रॉपरटिज एण्ड स्पेस, बॉडी लेंग्वेज, स्टोरी मेंकिग एण्ड टेलिंग, उर्दू उच्चारण, अशुद्धियाँ उच्चारण-आदि कलाकारों को सिखाया जायेगा। इप्टा की नाट्य कार्यशाला में दो फिल्में ‘‘धरती के लाल’’ एवं ‘‘नीचा नगर’’ भी कार्यशाला के कलाकारों को दिखाई जाऐगी।
इसके अलावा नाटकों में प्रयोग होने वाली तकनीकी विधा में जैसे:- लाईट, सेट, मेकअप, कोस्टयूम डिजाईनिग आदि की जानकरी दी जायेगी। इसके अलावा थियेटर गैम्स, हिस्ट्री एण्ड डवलपमेन्ट ऑफ थियेटर, एक्टिंग आदि के बारे में राजस्थान के जाने माने वरिष्ठ नाट्य एवं लेखक रंगकर्मी रणवीर सिंह द्वारा कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह कार्यशाला नवांकुर कलाकारों के पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट में कारगर सिद्ध होगी। इस 45 दिन की कार्यशाला के अन्त में कलाकारों द्वारा दो नये नाटकों का मंचन होगा, जिसमें एक नाटक बच्चों के लिए तथा दूसरा नाटक युवा वर्ग के लिए होगा। अधिक जानकारी के लिए प्रशिक्षणार्थी कार्य शाला के बारे में इस नम्बर पर 9413341651, 9001090095, 9784017488 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यशाला के समापन के पश्चात् कलाकारों को सर्टिफिकेट दिये जायेंगे। इन्हीं कलाकारों द्वारा साल 2012-13 मार्च तक करीब 4 नये नाटकों (हर तीन माह में एक नया नाटक) का कलाकारों से अनुबन्ध के आधार पर मंचन किया जायेगा। इस पूरी कार्यशाला का निर्देशन संजय विद्रोही एवं केशव गुप्ता करेगें। कार्यशाला में भाग लेने से पूर्व नये कलाकारों का ऑडिशन 30 मई 2012 को लिया जायेगा। कार्यशाला के लिये फार्म रवीन्द्र मंच से प्रातः 9.00 बजे से 12.00 बजे एवं शाय 6.00 बजे से 8.30 बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं।
-संजय विद्रोही (अध्यक्ष)
इप्टा, जयपुर
इस बार इस कार्यशाला में ‘लिटिल इप्टा’ द्वारा बच्चों का नाटक भी तैयार किया जायेगा। लिटिल इप्टा कार्यशाला में 10 से 16 वर्ष तक के लडके - लडकियाँ पहले चरण में भाग लेगे। इप्टा के अध्यक्ष संजय विद्रोही ने बताया अभिनय नाट्य कार्यशाला में दूसरे चरण में 17 से उपर वाले आयु वर्ग के लडके - लडकियाँ भाग ले सकेगे। कार्यशाला के कलाकारों को इप्टा जयपुर संस्था के साथ नये नाटकों में अभिनय के लिए एक साल का अनुबंध करार करना अनिवार्य होगा। उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी।
इस कार्यशाला में अभिनय, स्पीच, वॉइस एण्ड मोडुलेशन, योगा, करेक्टर एनालाइसिस, ऑब्जरवेशन, इम्परोवाइजेशन, यूज ऑफ प्रॉपरटिज एण्ड स्पेस, बॉडी लेंग्वेज, स्टोरी मेंकिग एण्ड टेलिंग, उर्दू उच्चारण, अशुद्धियाँ उच्चारण-आदि कलाकारों को सिखाया जायेगा। इप्टा की नाट्य कार्यशाला में दो फिल्में ‘‘धरती के लाल’’ एवं ‘‘नीचा नगर’’ भी कार्यशाला के कलाकारों को दिखाई जाऐगी।
इसके अलावा नाटकों में प्रयोग होने वाली तकनीकी विधा में जैसे:- लाईट, सेट, मेकअप, कोस्टयूम डिजाईनिग आदि की जानकरी दी जायेगी। इसके अलावा थियेटर गैम्स, हिस्ट्री एण्ड डवलपमेन्ट ऑफ थियेटर, एक्टिंग आदि के बारे में राजस्थान के जाने माने वरिष्ठ नाट्य एवं लेखक रंगकर्मी रणवीर सिंह द्वारा कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह कार्यशाला नवांकुर कलाकारों के पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट में कारगर सिद्ध होगी। इस 45 दिन की कार्यशाला के अन्त में कलाकारों द्वारा दो नये नाटकों का मंचन होगा, जिसमें एक नाटक बच्चों के लिए तथा दूसरा नाटक युवा वर्ग के लिए होगा। अधिक जानकारी के लिए प्रशिक्षणार्थी कार्य शाला के बारे में इस नम्बर पर 9413341651, 9001090095, 9784017488 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यशाला के समापन के पश्चात् कलाकारों को सर्टिफिकेट दिये जायेंगे। इन्हीं कलाकारों द्वारा साल 2012-13 मार्च तक करीब 4 नये नाटकों (हर तीन माह में एक नया नाटक) का कलाकारों से अनुबन्ध के आधार पर मंचन किया जायेगा। इस पूरी कार्यशाला का निर्देशन संजय विद्रोही एवं केशव गुप्ता करेगें। कार्यशाला में भाग लेने से पूर्व नये कलाकारों का ऑडिशन 30 मई 2012 को लिया जायेगा। कार्यशाला के लिये फार्म रवीन्द्र मंच से प्रातः 9.00 बजे से 12.00 बजे एवं शाय 6.00 बजे से 8.30 बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं।
-संजय विद्रोही (अध्यक्ष)
इप्टा, जयपुर
Indore Ipta is also organising a theatre workshop, Last year also it organised the workshop and produced a play "Totakani" based on Rabindranath Thakur's story. They also made a poster exhibition on nuclear hazards in context of Fukushima and Jaitapur. Famous artist Ashok Bhowmick trained them for Posters, etc.
ReplyDeleteIt would be very nice if a comprehensive syllabus can be shared. The workshop organisers can select the relevant pieces for their specific area and audience.
Similarly, songs of IPTA and films of that mood can also be shared. Is it possible for Jaipur IPTA friends to send us the DVD copies of Neecha Nagar and Dharti ke Laal. The demanding units can also make the nominal payment for that. Pls let me know,
Vineet