इंदौर, 5 जून 2012. प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) की इंदौर इकाई की ओर से 10 जून से 12 जून 2012 तक हिंदी के नवोदित कवियों के लिए तीन दिवसीय कविता शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन पाटनीपुरा सि्थत मजदूर भवन में होगा। प्रलेस की ओर से यह शिविर निःशुल्क रखा गया है. विषय विशेषज्ञों के तौर पर नए कवियों को हिंदी के प्रख्यात कवि कुमार अम्बुज, ब्रजेश कानूनगो, जावेद आलम, रवींद्र व्यास, अजीज इन्दोरी, सुलभा लागू, विनीत तिवारी समेत अन्य मार्गदर्शन देंगे.
प्रलेस की इंदौर इकाई के अध्यक्ष अनंत श्रोत्रिय ने बताया कि शिविर में भाग लेने के इच्छुक पाटनीपुरा के मजदूर भवन में 8 व 9 जून को शाम 5 से 7 बजे के बीच शिविर के संयोजक ब्रजेश कानूनगो (9893944294) व विनीत तिवारी (9893192740) से सम्पर्क कर सकते है. इस बारे में ईमेल द्वारा pwaindore@gmail.com पर भी आवेदन भेज सकते है अथवा ब्रजेश कानूनगो शिविर संयोजक प्रलेस इंदौर (9893944294) से संपर्क कर सकते हैं।
प्रलेस की इंदौर इकाई के अध्यक्ष अनंत श्रोत्रिय ने बताया कि शिविर में भाग लेने के इच्छुक पाटनीपुरा के मजदूर भवन में 8 व 9 जून को शाम 5 से 7 बजे के बीच शिविर के संयोजक ब्रजेश कानूनगो (9893944294) व विनीत तिवारी (9893192740) से सम्पर्क कर सकते है. इस बारे में ईमेल द्वारा pwaindore@gmail.com पर भी आवेदन भेज सकते है अथवा ब्रजेश कानूनगो शिविर संयोजक प्रलेस इंदौर (9893944294) से संपर्क कर सकते हैं।
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete