Friday, May 3, 2013

इप्टा रायपुर का हबीब तनवीर स्मृति समारोह 7 जून से

इप्टा रायपुर इकाई द्वारा सुप्रसिद्ध रंगकर्मी स्व. हबीब तनवीर की पुण्यतिथि पर 7 से 9 जून तक समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह का यह चतुर्थ वर्ष है। इस वर्ष यह समारोह बाल रंगकर्म पर केंद्रित होगा। इप्टा इसका आयोजन महाराष्ट्र मंडल के साथ मिलकर करेगा। महाराष्ट्र मंडल के प्रकल्प विकलांग बालिका विकास गृह, समता कालोनी तथा शंकर नगर स्थित बाल वाचनालय केंद्रों में यह शिविर होगा। इप्टा आगामी 5 मई से इन दोनों केंद्रों पर संध्या 5 से 8 बजे तक शिविर संचालित करेगा। इन शिविरों को संचालित करने के लिए एनएसडी के वरिष्ठ रंग निर्देशक विजय दलवी तथा सुदिप्त कुमार चक्रवर्ती को आमंत्रित किया गया है। दोनों नाट्य निर्देशकों को देशभर में रंग शिविर संचालित करने का व्यापक अनुभव है। 

इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के सुपरिचित रंग निर्देशक पद्मश्री बलवंत ठाकुर भी 2 बाल नाटकों की प्रस्तुति देंगे। इनमें 'आप हमारे हैं कौन तथा 'मेरे हिस्से की धूप कहां है… नाटक मंचित किए जाएंगे। दोनों नाटकों का लेखन-निर्देशन बलवंत ठाकुर ने किया है। समारोह के तहत रविवार 9 जून को एक परिचर्चा का आयोजन भी किया गया है जिसका विषय होगा लोक, कलाएं तथा लोकप्रियता। शिविर में सहभागी होने के इच्छुक 7 से 14 की आयुवर्ग के बच्चे इन दोनों केंद्रों पर अपने नाम पंजीकृत करवा सकते हैं।

1 comment:

  1. it's very nice .

    june 7 to 9 ke liye kya hume registration krna hoga ?

    ReplyDelete