Thursday, September 6, 2012

भिलाई में स्मृति ए.के.हंगल

भिलाई ,प्रगति शील लेखक संघ और इप्टा के संयुक्त तत्वाधान में नेहरु सांस्कृतिक भवन सेक्टर -1 के मुक्ताकाशी रंगमंच पर १ सितम्बर को स्मृति ए.के.हंगल का आयोजन किया गया जिसमे इप्टा भिलाई के 37 कलाकारों ने अशफाक खान के निर्देशन में नाटक रामलीला (राकेश-लखनऊ ) का मंचन किया.

मंचन के पूर्व प्रसिद्ध समालोचक प्रो.सियाराम शर्मा (जन संस्कृति मंच), कवि शरद कोकास (दुर्ग),समीक्षक प्रो.जय प्रकाश साव (दुर्ग), कवि, आलोचक अशोक सिंघई ,लोक बाबू (अध्यक्ष -प्रलेस), शायर मुमताज (जनवादी लेखक संघ),वी.एन.प्रसाद राव ,जयप्रकाश नायर ,राजेश श्रीवास्तव ने श्री  ए.के.हंगल को दुर्ग भिलाई बिरादरी की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की.

मंचन के पश्चात अशोक सिंघई ने कहा कि ए.के.हंगल को श्रद्धांजलि के लिए इस से बेहतर और कोई तरीका नहीं हो सकता था. इप्टा भिलाई ने हंगल जी को याद करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि दी..कार्यक्रम का संचालन भिलाई प्रलेस के सचिव परमेश्वर वैष्णव ने किया.

No comments:

Post a Comment