मेदिनीनगर । रंगभेद नीति के खिलाफ लड़ने वाले अंतराष्ट्रीय - ख्याति के योद्धा नेल्सन मंडेला के निधन के बाद, उनकी स्मृति मे रविवार को इप्टा‘ कार्यालय में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता पंकज श्रीवास्तव ने की, तथा संचालन राजकुमार उजाला ने किया । श्रद्धाजंलि सभा में उपस्थित लोगों ने नेल्सन मंडेला के बारे में कहा कि दक्षिण अफ्रीका में नेल्सन मंडेला ने जिस आंदोलन की शुरूआत की उसकी आग विश्व भर में देखन को मिली । यह विडम्बना ही है कि देश की आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी लोग ऊंच-नीच, जाति-पाति, गोरे-कालों के बीच बंटे हुए हैं । आज मंडेला की श्रद्धाजंलि सभा में यह संकल्प लेने की जरूरत है कि समाज में फैली इन बुराइयों को दूर करें । यही नेल्सन मंडेला के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी । साथ ही दलित, उत्पीडि़त और शोषित जनता के हितों मे संघर्ष व आंदोलन का मजबूती के साथ खड़ा करने के संकल्प को दुहराया ।
सभा के बाद दो मिनट का मौन रखकर संघर्षषील महान योद्धा की शहादत का सलाम किया गया । सभा में शैलेन्द्र सिंह, सतीष कुमार, उदय कुमार, आलोक श्रीवास्तव, आलोक वर्मा, शहबीर अहमद, सुरेश सिंह, मृत्युंजय शर्मा , राजीव रंजन (सचिव इप्टा), प्रेम प्रकाश, अजित ठाकुर, संजीत, राजकमल तिवारी, अमन मिश्रा, संजीव कुमार, भूपेश, दिनेश, रवि, आयुष प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सभा के बाद दो मिनट का मौन रखकर संघर्षषील महान योद्धा की शहादत का सलाम किया गया । सभा में शैलेन्द्र सिंह, सतीष कुमार, उदय कुमार, आलोक श्रीवास्तव, आलोक वर्मा, शहबीर अहमद, सुरेश सिंह, मृत्युंजय शर्मा , राजीव रंजन (सचिव इप्टा), प्रेम प्रकाश, अजित ठाकुर, संजीत, राजकमल तिवारी, अमन मिश्रा, संजीव कुमार, भूपेश, दिनेश, रवि, आयुष प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment