02 दिसंबर 2013। “भारतीय जन नाट्य संघ,” इप्टा जामिया ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक “जागो वोटर जागो” के नाम से किया | बटला हाउस, ओखला गाँव, मदनपुर खादर और जैतपुर जो ओखला विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, वहां नाटक के द्वारा लोगों को शरीफ़ और ईमानदार प्रत्याशी को वोट देने की अपील की गई |
नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया की किस तरह एक व्यक्ति के वोट न देने से गलत और भ्रष्ट
नेता जीत जाते हैं और इसके साथ नाटक में दिखाया गया की इस बार वोट डालने की मशीन यानि EVM पर प्रत्याशी के नामों की
फ़हरिस्त के आखिर में एक मुताबादिल “इनमे सो कोई नहीं” और दूसरी तरफ़ इनतेखाबी निशान की फ़हरिस्त में सबसे नीचे अंग्रेजी में “NOTA” लिखा होगा | अगर आप
चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी में से किसी भी प्रत्याशी
को अपने वोट के लायक नहीं समझते हैं तो EVM पर “NOTA” के सामने वाले बटन को दबाकर अपनी राय का इज़हार कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment