आगरा। आगरा की विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं की ओर से 26 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस तथा होली मिलन समारोह का साझा आयोजन स्थानीय हरियाली वाटिका में किया गया। इप्टा के राष्ट्रीय महामंत्री जितेन्द्र रघुवंशी ने दारियो फो के अंतरराष्ट्रीय संदेश का पाठ किया।
कार्यक्रम की शुरूआत दयालबाग विश्वविद्यालय की शोध छात्रा नेहा शर्मा को श्रद्वांजलि अर्पित करने के साथ हुई, जिसकी हाल में हत्या कर दी गयी थी। महिलाओं के सम्मान के प्रति चेतना जगाने व होली सादगी से मनाने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने रंगकर्म की मौजूदा चुनौतियों पर चर्चा की। विविध सामयिक कार्यकमों की प्रस्तुति हुई। संयोजक अनिल जैन व प्रमोद सारस्वत, स्वागताध्यक्ष भारत भूषण व शिरोमणि सिंह थें। संचालन शिवेन्द्र मेहरोत्रा ने किया।
No comments:
Post a Comment