रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य प्रगतिशील लेख संघ का तृतीय राय सम्मेलन आगमी 20-21 अप्रैल को बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है । छ.ग. प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव प्रभाकर चौबे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस दो दिवसीय सम्मेलन में चार सत्र होंगे। सम्मेलन का उद्धाटन सत्र 20 फरवरी को शाम 5:30 बजे बिलासपुर स्थित जाजोदिया धर्मशाला में होगा । राज्य सम्मेलन में प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव श्री अली जावेद विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे ।
20 अप्रैल को उद्धाटन के दिन दोपहर में "मनुष्य जीवन का स्वप्न और वैश्विक यथार्थ" विषय पर गोष्ठी का आयोजन रखा गया है। इसमें डॉ. जय प्रकाश, डॉ. उषा आठले व डॉ. विजय गुप्त अपने आलेख रखेंगे।
अगले दिन 21 अप्रैल 2013 की सुबह 9.30 बजे से 12.30 दोपहर तक विचार सत्र का विषय होगा "नयी भूमिका की तलाश।" इसमें श्री रफीक खान, श्री अशुतोष तिवारी व श्री गोरे लाल चंदेल अपने आलेख रखेंगे।
अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक सांगठनिक सत्र इकाइयों की रिपोर्ट, महासचिव का प्रतिवेदन, एक्शन प्लान पर चर्चा प्रस्ताव, संगठन का पुनर्गठन व धन्यवाद ज्ञापन होगा।
उधर भिलाई से छत्तीसगढ़ इप्टा के महासचिव राजेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि 20 तारीख की संध्या प्रलेस के व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर छत्तीसगढ़ इप्टा की समस्त इकाइयों के सदस्य आपस में सांगठनिक चर्चा करेंगे। इस मीटिंग के लिये उनके द्वारा एक परिपत्र पहले ही जारी किया जा चुका है।
साथियों की सुविधा के लिये बिलासपुर में सम्पर्क नम्बर हैं -
1. श्री नथमल शर्मा (अध्यक्ष) - 094255-30655
2. श्री शोभित वाजपेयी - 09425230007
3. श्री रफीक खान - 97701-78617
20 अप्रैल को उद्धाटन के दिन दोपहर में "मनुष्य जीवन का स्वप्न और वैश्विक यथार्थ" विषय पर गोष्ठी का आयोजन रखा गया है। इसमें डॉ. जय प्रकाश, डॉ. उषा आठले व डॉ. विजय गुप्त अपने आलेख रखेंगे।
अगले दिन 21 अप्रैल 2013 की सुबह 9.30 बजे से 12.30 दोपहर तक विचार सत्र का विषय होगा "नयी भूमिका की तलाश।" इसमें श्री रफीक खान, श्री अशुतोष तिवारी व श्री गोरे लाल चंदेल अपने आलेख रखेंगे।
अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक सांगठनिक सत्र इकाइयों की रिपोर्ट, महासचिव का प्रतिवेदन, एक्शन प्लान पर चर्चा प्रस्ताव, संगठन का पुनर्गठन व धन्यवाद ज्ञापन होगा।
उधर भिलाई से छत्तीसगढ़ इप्टा के महासचिव राजेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि 20 तारीख की संध्या प्रलेस के व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर छत्तीसगढ़ इप्टा की समस्त इकाइयों के सदस्य आपस में सांगठनिक चर्चा करेंगे। इस मीटिंग के लिये उनके द्वारा एक परिपत्र पहले ही जारी किया जा चुका है।
साथियों की सुविधा के लिये बिलासपुर में सम्पर्क नम्बर हैं -
1. श्री नथमल शर्मा (अध्यक्ष) - 094255-30655
2. श्री शोभित वाजपेयी - 09425230007
3. श्री रफीक खान - 97701-78617
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete