Thursday, May 11, 2017

पटना इप्टा करेगा दस दिवसीय 'इप्टा संगीत कार्यशाला’ का आयोजन

 

भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा), पटना ने 15 मई 2017 से 24 मई 2017 तक कैफ़ी आज़मी इप्टा सांस्कृतिक केन्द्र (#701-बी, आशियाना चैम्बर्स, एक्जीबिशन रोड, पटना) में दस दिवसीय 'इप्टा संगीत कार्यशाला' करने का निर्णय किया है। इस संगीत कार्यशाला में वरिष्ठ संगीत गुरू सीताराम सिंह प्रतिभागियों को संगीत विधा की बारीकियों से रूबरू कराते हुए चुनिन्दा गीतों का अभ्यास कराएँगे। 

पटना इप्टा के कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ रंगकर्मी तनवीर अख्तर ने बताया कि 'इप्टा संगीत कार्यशाला' में संगीत में रूची रखने वाले कोई भी युवक-युवती भाग ले सकते है। इच्छुक युवक-युवती शाम 4 बजे से इप्टा कार्यालय में संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है। इस दस दिवसीय कार्यशाला में तैयार किए गए गीतों की प्रस्तुति 25 मई 2017 को जन नाट्य दिवस के अवसर पर किया जाएगा, जिसमें संगीत निर्देशक कुलदीप सिंह (मुंबई) मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे

अधिक जानकारी के लिए मोबाइल संख्या 7870845271, 7494058107, 7050423430, 8271924259 पर संपर्क किया जा सकता है


No comments:

Post a Comment