इस कार्यशाला की विस्तृत रूपरेखा जल्दी ही प्रसारित की जाएगी। कार्यशाला में पांच सत्र होंगे जिनमें से दो सत्र क्रमशः मुक्तिबोध की कविता और आलोचना पर तथा तीन सत्र युवा कवियों की कविताओं पर केन्द्रित होंगे | इस कार्यशाला में गुना और अशोकनगर के अलावा 10 युवा कवियों को बाहर से भी आमत्रित किया जाएगा |
35 वर्ष से कम उम्र के साथी इस तरह की कार्यशाला में शामिल होने के लिए उत्सुक हों तो अपनी दस प्रकाशित / अप्रकाशित कविताएं भेज सकते हैं। कविताओं के आधार पर उन्हें चयनित किया जाएगा| युवा साथियों के आवास और भोजन की व्यवस्था आयोजक करेंगे पर यात्रा व्यय उन्हें स्वयं वहन करना होगा |
कार्यशाला में आमंत्रित अतिथियों में पंकज चतुर्वेदी , बसंत त्रिपाठी , वैभव सिंह और विनीत तिवारी ने आने के लिए अपनी सहमति दे दी है | कविता कार्यशाला में कविता पोस्टर प्रदर्शनी और जनगीत कार्यशाला का ज़रूरी हिस्सा रहेंगे |
संपर्क : पंकज दीक्षित ( अध्यक्ष , प्रलेसं अशोकनगर , मो. 9893717211 ) , सीमा राजोरिया (अध्यक्ष , इप्टा , अशोकनगर , मो. 9893723662 ) , संजय माथुर ( सचिव , प्रलेसं अशोकनगर , मो. 73546 93886 ) , सिद्धार्थ ( सचिव , इप्टा , अशोकनगर , मो. 903992277 )
No comments:
Post a Comment