पटना/ 29 सितम्बर, 2016. भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) के 14वें राष्ट्रीय सम्मलेन- सह-जन सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लेने के लिए बिहार इप्टा का 74 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल कल रवाना हो रहा है। इप्टा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव फ़ीरोज़ अशरफ़ खां के नेतृत्व में बिहार इप्टा से संबंद्ध 26 इप्टा इकाईयों के प्रतिनिधि एवं कलाकार 2 से 4 अक्टूबर 2016 तक सम्मलेन में भाग लेंगे और देश-दुनिया के सांस्कृतिक स्थिति पर विमर्श करेंगे।
विदित हो कि इप्टा का 14वां राष्ट्रीय सम्मेलन-सह-जन संस्कृति महोत्सव का आयोजन 02 अक्टूबर , 20 16 से 04 अक्टूबर, 2016 तक मध्य प्रदेश के इंदौर में हो रहा है। राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन वरिष्ठ फिल्मकार व इप्टा के उपाध्यक्ष एम. एस. सथ्यू और राष्ट्रीय जन संस्कृति महोत्सव का उद्घाटन चर्चित फिल्मकार आनंद पटवर्द्धन करेंगे।मुख्य कार्यक्रम आनंद मोहन माथुर सभागार (ए. के. हंगल रंग परिसर में आयोजित किया गया है। इप्टा के राष्ट्रीय सम्मेलन में 21 राज्यों से इप्टा से जुड़े 800 प्रतिनिधि एवं कलाकार भाग ले रहें हैं।
जन सांस्कृतिक महोत्सव में बिहार इप्टा के द्वारा शाहिद अनवर लिखित व तनवीर अख़्तर निर्देशित नाटक "सूपनवा का सपना" एवं नुक्कड़ नाटक "एल. पी. जी." (लेखक: जनम, दिल्ली व निर्देशन: दीपक कुमार) प्रस्तुति की जायेगी तथा सीताराम सिंह के नेतृत्व में संगीत जत्था जनगीतों की प्रस्तुति करेगा।
इस अवसर पर आयोजित "राष्ट्रीय संगोष्ठी 1 : जनता का रंगमंच और चुनौतियाँ" को वरिष्ठ रंगकर्मी व बिहार इप्टा के महासचिव तनवीर अख्तर संयोजित करेंगे तथा इसके अन्तर्गत "मुझे कहाँ ले आये हो कोलंबस" और "मैं बिहार हूँ" नाटकों की डेमो प्रस्तुति भी की जायेगी। वरीय संगीतकार व बिहार इप्टा के कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम सिंह "राष्ट्रीय संगोष्ठी 2: जनता का संगीत और चुनौतियाँ" को संयोजित करेंगे।
तनवीर अख्तर
महासचिव, बिहार इप्टा
+91 93087 45797