सहरसा. मंगलवार को गांधी पथ स्थित कार्यालय में भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा कार्यालय में संगठन का सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में नई कार्यकारिणी कमेटी गठित की गई। नई समिति ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए राज्य सम्मेलन को सफल बनाने तथा अप्रैल माह के अंत में त्रिदिवसीय कोसी सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इप्टा के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि इप्टा जनआंदोलन का नाम है। इप्टा सांस्कृतिक धरोहरों व मूल्यों के प्रति सदैव सचेत रहता है। जनसंस्कृति आंदोलन के जरिये इप्टा लोकसंस्कृति, लोकपर्व को बढ़ावा देती है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजन कुमार ने बताया कि छपरा में तीन से पांच अप्रैल तक आयोजित राज्य सम्मेलन में सहरसा के 30 कलाकार भाग लेंगे।
मौके पर जिला ईकाई की नई कार्यकारिणी गठित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से अनिल कुमार अध्यक्ष, विनय कसौधन, सुभाष भगत, एसएस हिमांशु उपाध्यक्ष, रमेश कुमार पासवान सचिव, संजय सारथी उप सचिव, सुशील गुप्ता कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्य के रुप में मो. अजहर खान, गंगा राय, राजन कुमार, अर्पणा कुमारी, मुन्नी कुमारी, श्वाति, उमेश कुमार, सुधांशु शेखर, रवि, रोहित, दीपनारायण रुपेश, मुकेश कुमार का चुनाव किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इप्टा के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि इप्टा जनआंदोलन का नाम है। इप्टा सांस्कृतिक धरोहरों व मूल्यों के प्रति सदैव सचेत रहता है। जनसंस्कृति आंदोलन के जरिये इप्टा लोकसंस्कृति, लोकपर्व को बढ़ावा देती है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजन कुमार ने बताया कि छपरा में तीन से पांच अप्रैल तक आयोजित राज्य सम्मेलन में सहरसा के 30 कलाकार भाग लेंगे।
मौके पर जिला ईकाई की नई कार्यकारिणी गठित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से अनिल कुमार अध्यक्ष, विनय कसौधन, सुभाष भगत, एसएस हिमांशु उपाध्यक्ष, रमेश कुमार पासवान सचिव, संजय सारथी उप सचिव, सुशील गुप्ता कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्य के रुप में मो. अजहर खान, गंगा राय, राजन कुमार, अर्पणा कुमारी, मुन्नी कुमारी, श्वाति, उमेश कुमार, सुधांशु शेखर, रवि, रोहित, दीपनारायण रुपेश, मुकेश कुमार का चुनाव किया गया।
जागरण से साभार
No comments:
Post a Comment