रायबरेली । शनिवार को भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा ), रायबरेली द्वारा आयेाजित जुलूस का शुभारम्भ जनपद के वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी ने झण्डा लहरा कर किया। अपरान्ह् 3 बजे सुपर मार्केट से चला यह जुलूस, सामाजिक, न्याय, धर्म निरपेक्षता और जनतांत्रिक मूल्यों के पक्ष में सांस्कृतिक अभियान को गति प्रदान करने हेतुथा। शहर के प्रतिष्ठत कवि, शायर, लेखक, साहित्यकार, बुद्धिजीवी, पत्रकार,अध्यापक, सहायक प्रोफेसर, अधिवक्ता कलाकार, छात्रों एवं विभिन्नसंस्थानों के कर्मचारियों ने इस जुलूस का शामिल नेतृत्व किया।
कमेटी के सदस्य दुर्जय शोम ने बताया – राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक -साहित्यक संगठनों के साझा अभियान का नाम साझा संघर्ष-साझी विरासत है जिसका संयोजन इप्टा ने राष्ट्रीय स्तर पर किया इसी कमेटी के जर्नादन मिश्र ने बताया कि इस अभियान की शुरूआत 6 दिसम्बर, 2015 को पूरेदेश में हो गई है। जिसके तहत सांस्कृति यात्राएँ, सभा, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, काव्य पाठ, फिल्म प्रदर्शन आदि विविध कार्यक्रम किये जायेंगे।
तैय्यारी कमेटी के सन्तोष चौधरी ने बताया कि अभियान का दूसरा चरण गाँव केन्द्रित होगा जिसकी शुरूआत बाबा साहेब के जन्म दिवस 14 अप्रैल, 2016 से की जायेगी। जुलूस अपने अपने अन्तिम पड़ाव में शहीद चौक पहुॅचा जहाँ इप्टा के कलाकारों ने ‘अथक कथा’ का मंचन किया नाटक का कत्थ्य बहुत गम्भीर होने के बावजूद दर्शको का भरपूर मनोरंजन भी किया। राजेश वर्मा, रामदेव शर्मा अनुराग त्रिपाठी, संजय आनन्द, अश्वनी तथा जनार्दन मिश्र ने इस नाटक में अभिनय किया। ढोलक वादन किया राजकुमार ने।
जुलूस का प्रमुख आकर्षण प्लेकार्ड्स थे। जिनके विवेकानन्द, ,कबीर, अज्ञेय के सुन्दर कोटेशन बहुत सुन्दरता के साथ लिखे थे। जुलूस में डा. आर बी. वर्मा, डी पी पाल, डा. आदर्श शुक्ला, सोनी कपूर, किरन शुक्ला, महालती वर्मा, अंजना डे, अमिता भोम, जय चक्रवर्ती, अमित यादव, आनन्द स्वरूप श्रीवास्तव, रामसुद्दीन अजहर, रमाकान्त यादव, मिथिलेश श्रीवास्तव, दुर्गेश, ओम पकाश, प्रदीप कुमार, अमित मिश्रा, एस.एन.वाजपेई, बी.पी. विश्वकर्मा एवं सन्तोष डे आदि थे।
Courtesy : http://rblnews.com/?p=8059
कमेटी के सदस्य दुर्जय शोम ने बताया – राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक -साहित्यक संगठनों के साझा अभियान का नाम साझा संघर्ष-साझी विरासत है जिसका संयोजन इप्टा ने राष्ट्रीय स्तर पर किया इसी कमेटी के जर्नादन मिश्र ने बताया कि इस अभियान की शुरूआत 6 दिसम्बर, 2015 को पूरेदेश में हो गई है। जिसके तहत सांस्कृति यात्राएँ, सभा, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, काव्य पाठ, फिल्म प्रदर्शन आदि विविध कार्यक्रम किये जायेंगे।
तैय्यारी कमेटी के सन्तोष चौधरी ने बताया कि अभियान का दूसरा चरण गाँव केन्द्रित होगा जिसकी शुरूआत बाबा साहेब के जन्म दिवस 14 अप्रैल, 2016 से की जायेगी। जुलूस अपने अपने अन्तिम पड़ाव में शहीद चौक पहुॅचा जहाँ इप्टा के कलाकारों ने ‘अथक कथा’ का मंचन किया नाटक का कत्थ्य बहुत गम्भीर होने के बावजूद दर्शको का भरपूर मनोरंजन भी किया। राजेश वर्मा, रामदेव शर्मा अनुराग त्रिपाठी, संजय आनन्द, अश्वनी तथा जनार्दन मिश्र ने इस नाटक में अभिनय किया। ढोलक वादन किया राजकुमार ने।
जुलूस का प्रमुख आकर्षण प्लेकार्ड्स थे। जिनके विवेकानन्द, ,कबीर, अज्ञेय के सुन्दर कोटेशन बहुत सुन्दरता के साथ लिखे थे। जुलूस में डा. आर बी. वर्मा, डी पी पाल, डा. आदर्श शुक्ला, सोनी कपूर, किरन शुक्ला, महालती वर्मा, अंजना डे, अमिता भोम, जय चक्रवर्ती, अमित यादव, आनन्द स्वरूप श्रीवास्तव, रामसुद्दीन अजहर, रमाकान्त यादव, मिथिलेश श्रीवास्तव, दुर्गेश, ओम पकाश, प्रदीप कुमार, अमित मिश्रा, एस.एन.वाजपेई, बी.पी. विश्वकर्मा एवं सन्तोष डे आदि थे।
Courtesy : http://rblnews.com/?p=8059
No comments:
Post a Comment