Monday, March 25, 2013

मथुरा इप्टा ने दी शहीदों का श्रद्धांजलि

थुरा। दिनांक 23 मार्च 2013 को भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा), मथुरा द्वारा स्थानीय शहीद भगतसिह पार्क में शहीद-ए आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू की शहादत पर शहीदों को श्रृंद्धाजली अर्पित की गयी।

शहीद भगतसिह पार्क में भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष आयोजित श्रृंद्धाजली समारोह का आयोजन वरिष्ठ क्रान्तिकारी विचारक श्री फतेह सिंह, एडवोकेट की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर शहीद-ए आजम  सी.पी.आई. के राज्य काउन्सिल सदस्य कामरेड गफ्फार अब्बास, भारतीय जन नाट्स संघ (इप्टा) की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता राजपूत, इप्टा के सचिव सौरभ बंसल, भा.क.पा. के जिलामंत्री कामरेड बाबूलाल और सफाई यूनियन एटक के संयोजक कामरेड  ईश्वरदास चौहान आदि ने भगत सिंह की प्रतिमा पर  माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साथ ही इप्टा द्वारा जनगीत भी प्रस्तुत किये गये।  इप्टा के निर्देशक देवेन्द्र पाल ने शहीद भगत सिंह को अपनी काव्यमयी श्रद्धांजलि दी।

समारोह में  सहयोगी संगठनों के कामरेड गफ्फार अब्बास, कामरेड बाबूलाल, कामरेड हमीद शाह, अब्दुल अस्फाक, याकूब शाह, कामरेड ईश्वरदास चौहान तथा इप्टा के कलाकरों  में इप्टा के सचिव सौरभ बंसल उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता राजपूत, अनिल स्वामी, वृजेश गुप्ता, राहुल बघेल, संदीप कुमार, रजत पाल, अरूण बघेल, अतुल कुमार, हर्ष मेहरा, प्रवीन पाल आदि ने सभा को संबोधित करते हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

अन्त में अध्यक्ष कामरेड फतेह सिंह एडवोकेट के सम्बोधन उपरान्त दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रृंद्धाजली अर्पित की गयी। धन्यवाद ज्ञापन एस.पी. सिंह ने किया व संचालन श्री देवेन्द्र पाल द्वारा किया गया इंकलाब जिन्दावाद, भगत सिंह अमर रहे के नारों के साथ श्रंद्धाजली समारोह सम्पन्न हुआ।

-सौरभ बंसल

1 comment:

  1. जानकर अच्छा लगा कि मथुरा मेँ भी इप्टा मौजूद है..लेकिन कार्यक्रम मेँ राजनीतिज्ञोँ की ज्यादा व कलाकारोँ की कम उपस्थिती थोड़ी खल गयी. आपको मालूम होगा कि कलाकार इप्टा की रूह हैँ..

    ReplyDelete