मेदिनीनगर। इप्टा की पलामू शाखा ने भगत सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का अयोजन किया। शुक्रवार को भगत सिंह चौक पर इप्टा के कलाकारों ने शहीदों ले लो मेरा सलाम गीत के जरिए भगत सिंह को याद किया। आलोक श्रीवास्तव ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज जिस भटकाव की ओर जा रहा है। ऐसे समय में भगत सिंह के विचारों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है।
इस अवसर पर इप्टा के बाल कलाकारों ने भगत सिंह के विचारों पर आधारित कविता का पाठ भी किया। इसमें प्राणजय, सौरभ, शशांक, सोना, सानू आदि ने भाग लिया। वहीं यश प्रकाश ने भगत सिंह के क्रांति के संदर्भ में दिए गए बयान को प्रस्तुत किया। इप्टा के कलाकारों ने समर केतू द्वारा लिखित नाटक(रक्तबीज) की प्रस्तुति की। कार्यक्रम कें उपेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, शैलेंद्र सिंह, नंदलाल सिंह, आलोक श्रीवास्तव, शब्बीर अहमद, प्रेम प्रकाश, राजीव रंजन, समरेश, संजू, अजीत, रवि आदि शामिल हैं।
साभार : दैनिक जागरण
No comments:
Post a Comment