Thursday, June 6, 2013

जयपुर में जन-संस्कृति दिवस

यपुर। 25 मई 2013, जनसंस्कृति दिवस के अवसर पर इप्टा जयपुर ने 25 एवं 26 मई 2013 को दो दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया।

 नाटक इन रिश्तों को क्या नाम दिया जाए: 25 मई 2013 को संजय विद्रोही के निर्देशन में मंटो की कहानी टोबा टेक सिंह पर आधारित एवं डा. आत्मजीत द्वारा लिखित नाटक इन रिश्तों को क्या नाम दिया जाए का मंचन किया गया।

 नाटक हंगामा-ए-लॉकेट: 26 मई 2013 को केशव गुप्ता के निर्देशन में रणवीर सिंह द्वारा लिखित नाटक हंगामा ए लॉकेट का मंचन किया गया। नाट्य अभिनय प्रशिक्षण: कार्यशाला 10 मई 2013 से नाट्य अभिनय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। इस कार्यशाला में भी एक नाटक तैयार किया जाएगा जिसका मंचन जून के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।

- केशव गुप्ता कोषाध्यक्ष, इप्टा जयपुर

कतरनें :






















No comments:

Post a Comment