Tuesday, December 31, 2013

'ड्रॉप बाय ड्रॉप वाटर' की यूरोप में कई सफल प्रस्तुतियां

- धनंजय कुमार

पारम्परिक रंगमंच लगातार अपना जोश और लक्ष्य खोता जा रहा है. रंगमंच अब या तो शौकिया हो रहा है या सिनेमा-टेलीविजन में अभिनय करियर के लिए सीढ़ी के तौर पर या फिर एक खास किस्म की ज़िद की ख़ातिर. लेकिन यह तय है कि रंगमंच लगातार अर्थ प्रधान होते जा रहे युग के साथ उस धमक और चहक के साथ कदमताल नहीं कर पा रहा है, जिस दूरदृष्टि और शिद्दत के साथ के रंगमंच के 60-70 के पुरोधाओं ने इसे अपने जीने के अन्दाज़ में ढाला था. अब कहाँ चूक हुई इस पर नज़र फिर कभी,लेकिन इस बीच रंगमंच की दुनिया में "थिएटर ऑफ रेलेवेंस" नाट्यविचार के साथ मंजुल भारद्वाज का आना, रंगमंच के क्षेत्र में नए और अपार सम्भावनाओं से भरे उत्साह का संकेत देता है.मंजुल का थिएटर रंगमंच को पुनः जीवन के केन्द्र में स्थापित करता प्रतीत होता है और मंजुल रंगकर्म प्रेमियों के बीच मार्गदर्शक के तौर पर प्रकट होते हैं.

रंगमंच के क्षेत्र में हम प्रायः विदेशों से पागलपन की सीमा तक प्रभावित रहे और स्थिति इस हद तक पहुँच गई कि हमारे दर्शक रंगमंच से कट गए,ऎसे में मंजुल भारद्वाज के रंग विचार और रंगकर्म को लेकर विदेशों,खासकर यूरोप में स्वीकृति और सराहना मिलना भारतीय रंगमंच पर नई संभावनाओं को उभारती है.

मंजुल पारम्परिक थिएटर को विस्तार और नया आयाम देकर खास से आम आदमी के थिएटर में परिणत कर देते हैं. उनका थिएटर सिर्फ रंगकर्मियों की खोखली संतुष्टि भर नहीं है, बल्कि रंगकर्मियों और दर्शकों दोनों को कला और मनोरंजन के साथ-साथ जीवन की विशेषताओं और विसंगतियों से जोड़ता है. मसलन, अपने नए नाटक “ड्रॉप बाय ड्रॉप:वाटर” में भी वह एक ऎसे मुद्दे को उठाते हैं, जो देश और काल की सीमा लांघ पूरी दुनिया का सबसे ज्वलंत मुद्दा है. इस नाटक में वह पानी को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की साज़िश को न सिर्फ बेनकाब करते हैं,बल्कि सरकारों को पानी की निजीकरण -नीति को व्यापक जनहित में वापस लेने पर मजबूर भी करते हैं.

मंजुल भारद्वाज अभी पिछले ही महीने दो महीने के टूर को समाप्त कर यूरोप से लौटे हैं. उनके साथ उनका नाट्यदल भी था. 26 अगस्त से लेकर29 अक्टूबर 2013 के बीच उनकी टीम ने जर्मनी, सिल्वेनिया और ऑस्ट्रिया के विभिन्न शहरों में “ड्रॉप बाय ड्रॉप:वाटर” नामक नाटक की 26 प्रस्तुतियाँ कीं. साथ ही, मंजुल ने थिएटर के प्रति अवेयरनेस बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर थिएटर ऑफ रेलेवेंस नाट्य दर्शन की अवधारणा और प्रक्रिया पर आधारित29 नाट्य कार्यशालाओं का संचालन भी किया, जिसमें 5,000 से ज्यादायूरोपवासी सहभागी हुए.

Taj city remembers Farooque Sheikh

Agra, Dec 30 (IANS) Theatre lovers, artists, activists and litterateurs Monday paid tributes to actor Farooque Sheikh, recalling that the actor's debut film and his last public performance were both in Agra.
Sheikh who essayed memorable roles in movies and on the television died Dec 27 in Dubai, following a cardiac arrest.
His first film "Garam Hawa" was shot in the lanes of Agra way back in 1972, recalled Indian People's Theatre Association national general secretary Jitendra Raghvanshi.
The memorial programme was held at the Taj Nature Walk, 500 metres from the Taj Mahal. The venue was the mound overlooking the Taj Mahal, at the vantage point where only a fortnight ago Sheikh with Shabana Azmi performed "Tumhari Amrita," a heart-rending love story told through letters.
"Who thought then that this would be his last performance. Whole of Agra laments his death. Sheikh had many plans for Agra and was particularly keen the city got a decent memorial for Mirza Ghalib who was born here. He had promised all help for the same," Taj Literature Festival chairman Harvijay Bahia told IANS.
After the programme, District Forest Officer N.K. Janu told IANS: "We have taken a decision to name the open ground and the high rise mound after Ghalib. It would be used for cultural programmes."
Courtesy : newstrackindia.com

Monday, December 30, 2013

तराने जी का तराना, थोड़ी हकीकत-थोड़ा फसाना

डोंगरगढ़ इप्टा के निर्देशक राधेश्याम तराने
राधेश्याम तराने अपने आप में एक सुरीले किस्म का नाम है पर उनका कार्यक्षेत्र संगीत नहीं बल्कि अभिनय व निर्देशन है। हबीब तनवीर साहब की सराहना से प्रेरित होकर रंगकर्म को उन्होंने अपनी जीवनचर्या में शामिल कर लिया और कभी इस रास्ते से विचलित नहीं हुए। अपने घर का नाम उन्होंने ‘रंगायन’ रख छोड़ा है। मुख्य द्वार के ठीक ऊपर चित्तप्रसाद की प्रसि़द्ध कृति और ‘इप्टा’ का लोगो नगाड़ावादक सुशोभित है। उनके मोबाइल का वॉलपेपर भी यही है और दीवाली में घर के आंगन में यही रंगोली सजती है। कोई फोन करे तो ‘इप्टा की पहचान नगाड़ा कहता है’ की धुन बजने लगती है। गरज यह कि उनकी प्रतिबद्धता से आपकी वाकिफियत न हो तो आप उन्हें सनकी करार दे सकते हैं, पर वे स्वयं कहते हैं कि ‘हां, मुझे नाटकों की सनक है।’ नौकरी के सिलसिले में रोज की भागदौड़ के बाद शाम को वे बिल्कुल ठीक समय में रिहर्सल रूम में पहुंच जाते हैं, देर से आने वाले कलाकारों को कोसते हैं, रिहर्सल के दौरान मोबाइल बज उठने पर कुढ़ते हैं, नये लड़कों में कमिटमेंट की कमी को लेकर गुस्से में आकर कल से रिहर्सल में न आने की कसमें खाते हैं और अगले रोज ठीक समय में फिर से रिहर्सल में पहुंच जाते हैं।

परिवारवाद की धज्जियां बिखेरकर एकाकी जीवन बिताने को आतुर इस दुनिया में उनका घराना नगर का सबसे बड़ा परिवार है। संख्या को लेकर हमेशा कन्फ्यूजन रहता है। ताजा आंकड़े ठीक से नहीं मालूम पर कुछ समय पहले तक 36 लोग रहते थे। बड़ी बहन घर की मुखिया हैं और बाकी भाइयों के परिवार हैं। नाटकों के पिटने का कोई खतरा नहीं हैं, क्योंकि 35 दर्शक तो घर से ही बनते हैं। ये बात और है कि खुद उनकी श्रीमती जी कभी भी उनके नाटक देखने नहीं आतीं। कभी-कभार परिवार का बच्चा समझकर पड़ोसी के बच्चे को पीट दें तो कोई हैरानी नहीं, पर ऐसा आज तक हुआ नहीं। खाने की पगंत लगती है तो भोज का दृश्य होता है। फरमाइश महंगी पड़ती है। इसे आप इस तरह से समझें कि किसी ने समोसे खाने की फरमाइश कर दी तो समूची अर्थ-व्यवस्था हिल उठती है। प्रति व्यक्ति दो नग के हिसाब से यदि 72 समोसे लाने पड़ें जेब का पूरी तरह से हल्का हो जाना लाजमी है। शायद इसीलिये थोड़ी से मितव्ययिता उनके स्वाभाव का हिस्सा है। बड़े परिवार को चलाना एक बड़ी जिम्मेदारी का काम है, इसलिये आदतन वे जिम्मेदार भी हैं और विगत तीन दशकों से स्थानीय इप्टा इकाई को तमाम मुश्किलों के बावजूद एक परिवार की तरह चला रहे हैं।

उन्हें सक्रिय रंगकर्म के क्षेत्र में खेंच लाने की जिम्मेदारी चुन्नीलाल डोंगरे जी की थी जो हबीब साहब के मित्र थे और 74 की रेल हड़ताल से पहले ट्रेड यूनियन के साथ नगर में इप्टा इकाई का संचालन करते थे। 74 की हड़ताल में प्रबंधन ने रेल मजदूरों और मजदूर नेताओं पर भयानक जुल्म ढाया। पुराने लोगों की बातों पर यकीन करें तो जैसा सलूक मजदूर नेताओं के साथ किया गया वैसा सलूक युद्धबंदियों के साथ भी नहीं किया जाता। इस बात पर यकीन न करने का कोई कारण भी नहीं है क्योंकि 74 के बाद रेलवे में कोई आम हड़ताल नहीं हुई। आज भी रेल प्रबंधन को हड़ताल तोड़ने में विशेषज्ञ माना जाता है और कहते हैं कि कहीं कोई हड़ताल तोड़नी हो तो रेल प्रबंधन की सेवायें ली जाती हैं, जिसे वे सहर्ष प्रदान करते हैं। बहरहाल, इस हड़ताल में बहुत सारे लोगों के तबादले हुए और डोंगरे जी की इप्टा भी बिखर कर रह गयी। इसके बाद से ही उनका हाजमा खराब हो चला था और स्थिति नियंत्रण के बाहर हो जाती अगर उन्हें राधेश्याम तराने नामक यह नवयुवक नजर नहीं आता।

राधेश्याम तराने उन दिनों कालेज में नाटक खेलते थे। तब टीवी का चलन नहीं था और मनोरंजन के लिये या तो सिनेमा देखा जाता था या गुलशन नंदा के साथ कर्नल रंजीत और ओमप्रकाश शर्मा के नावेल बहुतायत में पढ़े जाते थे। मेजर बलवंत उन दिनों आज के शाहरूख-सलमान की तरह पापुलर थे और कभी-कभी उनके होंठ गोल हो जाते थे पर सीटी नहीं बजती थी। स्कूल-कालेज में होने वाले नाटकों में भी उन दिनों काफी जमावाड़ा होता था और अमूमन पूरा कस्बा ही ऐसे मौकों पर इकट्ठा हो जाया करता था। अपने तराने जी इन कार्यक्रमों में थ्रिलर ड्रामा करते थे और कस्बे में मेजर बलवंत की तरह ही पापुलर थे। छोटी जगहों में मध्यमवर्गीय संस्कार लड़कियों को रंगमंच पर आने की इजाजत नहीं देते पर तराने जी की लोकप्रियता ने इस वर्जना को भी तोड़कर रख दिया और उनकी ख्याति डोंगरे जी के कानों तक पहुंची। उन्हें लगा कि हो न हो, यही नवयुवक इस नगर में इप्टा की मशाल को रोशन रख सकता है। यह 1982 -83 की बात है। रेलवे के एक फर्जी पास पर उन्होंने तराने जी को हरिराम खलासी बनाकर इप्टा के जबलपुर राज्य सम्मेलन में भेजा और तराने जी इप्टा के होकर रह गये।

उन्हीं दिनों महावीर अग्रवाल के ‘सापेक्ष’ में प्रेम साइमन का नाटक ‘मुर्गीवाला’ छपा था। इस नाटक ने खासतौर पर नुक्कड़ नाटकों के परिदृश्य में धूम मचा दी थी। अमोल पालेकर जैसे संजीदा फिल्मकार भी इससे प्रभावित थे। दुर्ग में क्षितिज रंग शिविर ने इसके सैकड़ों प्रदर्शन किये। अपनी नवगठित टीम के लिये तराने जी ने इसी नाटक को चुना। दिन 26 जनवरी 1983। तब ‘घर की मुर्गी दाल बराबर’ नामक मुहावरा इसलिये पापुलर था कि दाल और मुर्गी की कीमतों में जमीन आसमान का अंतर हुआ करता था। किसी तरह मोहल्ले वालों से मांग-मांगकर मुर्गिया इकट्ठी की गयीं और नवगठित इप्टा इकाई का पहला ड्रामा प्रस्तुति की ओर अग्रसर होने लगा। अभी नाटक शुरू भी न हुआ था कि अचानक बारिश शुरू हो गयी। दर्शकों ने पास के लोको शेड में शरण ले ली और नाटक के कलाकार मुर्गियों समेत भीगने लगे। तराने जी ने डोंगरे जी से नाटक बंद करने की गुजारिश की तो उन्होंने ललकार कर कहा कि पानी की चार बूंदों का सामना नहीं कर सकते, क्रांति क्या खाक करोगे? दर्शक देख रहे हैं, ‘शो मस्ट गो ऑन।’ नाटक पूरा हुआ। सफल भी रहा, पर मुर्गियां बुरी तरह से भीग गयी थीं। तराने जी को डर सताने लगा कि अगर वे बीमार होकर मर गयी तो पैसे उन्हें चुकाने होंगे। लिहाजा पास के होटल में, जहां सहृदय दर्शकों ने उनकी टीम को चाय के लिये आमंत्रित किया था, कोयले की भट्टी में एक-एक कर मुर्गियों को सेंका जाने लगा। भट्ठियों पर मुर्गियों को जिंदा सेंकने का यह उनके जीवन में पहला व अंतिम वाकया था।

 इस नाटक की सफलता से प्रेरित होकर सदाचार का ताबीज, महंगाई की मार, यमराज के भाठों आदि अन्य नाटक तैयार किये गये। इस बीच डोंगरे जी से मित्रता के कारण हबीब तनवीर साहब का अपनी पूरी टीम के साथ यहां आना बदस्तूर जारी था। शेक्सपियर के नाटक ‘मिड समर्स नाइट ड्रिम’ पर आधारित नाटक ‘कामदेव का अपना, बसंत ऋतु का सपना’ और एक अन्य नाटक ‘देख रहे हैं’ नैन की रिहर्सल इसी नगर में
 डोंगरगढ़ का रणचंडी मंदिर
हुआ करती थी। छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री के लिये जब तनवीर साहब को बस्तर में शूटिंग की इजाजत नहीं मिली तब भी उन्होंने डोंगरगढ में ही डेरा जमाया। उनकी रिहर्सलों के व्यवस्थापक बिला शक तराने जी हुआ करते थे। हबीब साहव सिविल लाइंस में रेस्ट हाउस में अड्डा मारते थे और उनकी पूरी टीम पहाड़ी के पास रणचंडी मंदिर में। रणचंडी मंदिर की संस्थापिका व पुजारन, जिसे स्थानीय लोग बैगिन कहकर पुकारते थे, तनवीर साहब से काफी प्रभावित थीं और उनके बीच अच्छी मित्रता थी। पहाड़ियों के नीचे एक तालाब के किनारे, जहां रिहर्सल वगैरह के लिये ढेर सारी सपाट जमीन है सुरम्य होने के कारण किसी भी कलाप्रेमी को आकृष्ट करती है। पहले यहाँ पर छोटा-सा मंदिर था और उसे स्थानीय लोग उसे ‘‘टोनहिन बमलाई’’ कहते थे। यों बमलेश्वरी के यहां दो मंदिर हैं। एक पहाड़ी के ऊपर, जिसे ‘बड़ी बमलाई’ कहा जाता है और जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होने के कारण रोप-वे की सुविधा से सज्जित है। नीचे वाले मंदिर को छोटी बमलाई कहा जाता है और यहीं पर इप्टा के नाट्योत्सवों का आयोजन होता है। ‘टोनहिन बमलाई’ वाला किस्सा मैंने पहली बार तराने जी के ही मुँह से ही सुना।

बकौल उनके, मंदिर की बैगिन, जिनसे तनवीर साहब की अच्छी मित्रता थी, पास के कवर्धा कस्बे की रहने वाली थीं। तब वह कस्बा जिला नहीं बना था पर भोरमदेव के ऐतिहासिक मंदिर के लिये प्रसिद्ध था। बैगिन यहीं पर अपने पति के साथ रहती थीं जो पुलिस महकमे में थे। कहते हैं कि मंदिर वाली जगह उन्हें अक्सर अपने सपने में दिखाई पड़ती थी। एक बार जब उनका आगमन डोंगरगढ़ हुआ तो उन्हें यही जगह दिखाई पड़ी। उन्होंने अपने पति से इसका जिक्र किया तो उन्होंने झिड़क दिया। बात आयी गयी हो गयी । कुछ दिनों बाद जब उनका तबादला डोंगरगढ़ ही हो गया तो उन्हें लगा कि हो न हो यहां आने के पीछे एक कारण सपने वाला किस्सा ही हो सकता है, लिहाजा उन्होंने मंदिर के निर्माण की इजाजत दे दी। इस किस्से में कोई सचाई हो या न हो, तनवीर साहब के नाटकों की रिहर्सल के लिये यह मुफीद जगह थी। कलाकार यहीं पर रहते थे, तालाब में नहाते थे, पेड़ के नीचे चूल्हा जलता था और रात-दिन रिहर्सल होती थी। एक कलाकार को एक नाटक के दौरान पीढ़ा रखना होता था। हबीब साहब ने यह काम उससे कम से कम सौ बार करवाया। एक-एक संवाद सैकड़ो बार दोहराये जाते थे और इस बीच हबीब साहब किसी और से से बातचीत में मशगूल होते थे। जब संवाद -अदायगी उनके मन माफिक हो जाये तो टोककर कहते थे, हां बिल्कुल ऐसे ही कहना है।

 इप्टा के नागरिक सम्मान में तनवीर साहब
पास के एक गांव कल्याणपुर की चिरैया दीदी से तनवीर साहब की मुलाकात यहीं पर हुई थी। चिरैया दीदी बला की खूबसूरत हैं और तनवीर साहब उन्हें चरणदास चोर पर बनने वाली फिल्म में रानी की भूमिका में लेना चाहते थे। बाद में शायद चिरैया दीदी श्याम बेनेगल की अपेक्षाओं में खरी नहीं उतरीं और यह भूमिका स्मिता पाटिल को मिली थी। पर चिरैया दीदी का अब भी तराने जी के घर में आना-जाना लगा रहता है।

अपने तराने जी पूरे समय मुस्तैद सिपाही की तरह उनके किसी भी आदेश की प्रतीक्षा में तैनात रहते थे। तो एक बार तनवीर साहब को पूरन पोड़ी खाने की इच्छा हुई। उन्होंने बी.ए. नागपुर के मौरिस कालेज से किया था, लिहाजा मराठी खान-पान से वे वाकिफ थे। उन्होंने तराने जी से कढ़ी व पूरन पोड़ी खाने की इच्छा जाहिर की। पूरन पोड़ी भीगी हुई चने की दाल व चीनी को पीसकर भरवां पराठे की तरह बनायी जाती है और इसे घी की अच्छी-खासी मात्रा के साथ परोसा जाता है। तनवीर साहब सपरिवार तराने जी के संयुक्त परिवार में पहुंचे और जमकर खाया। इतना कि रेस्ट हाउस पहुंचकर तबीयत बिगड़ गयी। उसी मोहल्ले में जब उन्हें एक डॉक्टर के पास ले जाया गया तो डॉक्टर साहब इलाज करने के बदले उनके साथ फोटू खिंचवाने के काम में मसरूफ हो गये। उन्हें बाद में बड़ी मुश्किल से याद आया कि उनके क्लीनिक में आने वाला सेलिब्रिटी दरअसल मरीज भी है।

ऐसे ही एक बार तनवीर साहब ने आदेश दिया कि लंदन से आयी एक रिसर्च स्कालर को नगर भ्रमण कराया जाये। लंदन से आयी सुंदरी को तराने जी कार में जहाँ-जहाँ लेकर जाते, मजमा-सा लग जाता। उस विदुषी कन्या ने छत्तीसगढ़ी बालाओं के कुछ पारंपरिक जेवरात खरीदने की मंशा जाहिर की। तब स्थानीय गोल बाजार में एक व्यवसायी लाल कपड़ों में गिलट के जेवर बेचा करता था, जिसे यहाँ के लोग ‘डालडा चांदी’ कहते हैं। इस शब्द की उत्पत्ति पर भाषा विज्ञानी शोध कर सकते हैं पर मालूम पड़ता है कि यहां पर डालडा शब्द घी की तुलना में नकली होने के पर्याय स्वरूप ग्रहण किया गया है। जो भी हो, विदेशी सुंदरी को अपने सामने पाकर दुकानदार की दशा मिर्जा गालिब की तरह, ‘आप आये हमारे घर खुदा की कुदरत है’ वाली हो गयी। जैसे-तैसे उसने सामान दिखाया। बाद में विदुषी ने बड़े संकोच से बताया कि वे अपना पर्स मंदिर में ही भूल आयी हैं। इस पर दुकानदार ने जो जवाब दिया उससे सहज ही यह निष्कर्ष निकाला जा सकता कि अपने मुल्क की दो सौ साल की गुलामी के पीछे महज अपनी मेहमाननवाजी की मासूम आदत थी।

अच्छे और बुरे चरित्रों के बीच के विरोधाभास को उभारने के लिये कई बार निर्देशक को अति नाटकीय तत्वों का सहारा लेना पड़ता है पर जीवन में कभी-कभी यह सहज ही उपलब्ध हो जाता है। ऐसे ही एक वाकये में बारे में तराने जी बताते हैं कि महाराष्ट्र के लातूर में भयावह भूकंप की घटना के बाद पीड़ितों की मदद के लिये वे इप्टा की टोली लेकर चंदा करने निकले। लोग दान-पेटी में राशि एकत्र करते जा रहे थे। एक निम्न मध्यमवर्गीय सज्जन बाजार में मिले। सब्जियां लेकर आ रहे थे। सभी जेबों की तलाशी ली और जितने पैसे हाथ में आये दान पेटी के हवाले कर दी। पर उन्हें लगा की पीड़ितों की त्रासदी के मुकाबले यह राशि बेहद कम है, तो उन्होंने टोली से रूकने की गुजारिश की और जितनी सब्जियां वे लेकर आये थे, अनुनय-विनय कर उन्हें वापस कर दी और विनिमय की यह राशि भी पीड़ितों की मदद के लिये चली गयी। इसके ठीक उलट जब यह टोली नगर-सेठ के दरवाजे पर पहुँची तो चंदा तो नहीं मिला, उल्टे यह नसीहत मिली की सार्वजनिक कार्यों के लिये चंदा करते समय रसीद बुक छपवायी जानी चाहिये। पीछे से इप्टा के एक कलाकर ने कहा कि, ‘ भूकंप हमसे कहकर तो नहीं आया था कि पहले से चंदे की रसीद छपवा लो।’ एक दूसरे कलाकार ने धीरे से कहा, ‘‘हुजूर बहादुर जब इंतेकाल फर्मायें तो पहले से इत्तिला कर दें ताकि बाद के खर्चों के लिये किताबें छपावायी जा सकें!’’
 साथी कलाकार मतीन अहमद के साथ तराने जी

रंगकर्म से बावस्ता इस तरह की अनेक यादें तराने जी के जेहन में ताजा हैं। उनका रंगकर्म शुद्धतावादी कलाकर्म नहीं है। सामाजिक सरोकार उनके नाटकों की धुरी है। बदलाव के लिये नाटकों को औजार की तरह बरतने का हुनर है उनके पास। वे व्यक्तिगत जन-संपर्क में विश्वास नहीं करते और मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करते हैं। वे ‘प्रतिबद्धता’, ‘सरोकार’, ‘कन्सर्न’ जैसे शब्दों को जुमले की तरह इस्तेमाल नहीं करते, यह उनके काम में दिखाई पड़ता है। उनके निर्देशन में देश भर में कोई 500 से भी ज्यादा नाटकों के प्रदर्शन हो चुके हैं पर उनकी कोई बड़ी महत्वाकांक्षा नहीं है। वे सिर्फ नाटक खेलते हैं और नाटक खेलते रहना चाहते हैं। सम्मान बाँटने वाली अकादमियों-संस्थाओं को मेरी चुनौती है कि वे कभी ऐसे नाटककार के नाम पर भी विचार करके देखें जो आपके सम्मान को ठेंगे पर रखता हो!

-दिनेश चौधरी



Friday, December 27, 2013

सीमा बिस्वास को रंगकर्म का शरदचन्द्र वैरागकर सम्मान

रायगढ़. हर वर्ष की तरह पाँच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आरम्भ कल दिनाँक 26 दिसम्बर से हुआ. सुबह पांचवें शरदचन्द्र वैरागकर सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ. इस बार यह पुरस्कार सुपरिचित रंगकर्मी सुश्री सीमा बिस्वास को दिया गया. इस बार इस पुरस्कार की चयन समिति में शामिल थे- विवेचना रंगमंडल के अरूण पांडे, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के डायरेक्टर संजय उपाध्याय, रंगकर्मी राजकमल नायक, रायगढ़ इप्टा के अध्यक्ष विनोद बोहिदार और इप्टा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अजय आठले.

शरदचन्द्र वैरागकर मराठी रंगमंच से जुड़े थे. बिलासपुर में गणित के प्रोफेसर रहे व रिटायरमेंट के बाद रायगढ़ में रहे.  रंगकर्म से उनका गहरा जुड़ाव इस रंगकर्मी सम्मान की पूर्वपीठिका बना. उनके जाने के बाद उनकी याद में रंगकर्मी सम्मान दिये जाने की पहल उनके परिवार के सदस्यों ने की.सबसे पहला शरदचन्द्र वैरागकर सम्मान राजकमल नायक को, दूसरा संजय उपाध्याय को, तीसरा अरूण पांडे को, चौथा जुगल किशोर को और इस बार का पांचवां सम्मान सीमा बिस्वास को दिया गया.

हर वर्ष सम्मानित रंगकर्मी द्वारा नाट्य मंचन प्रथम दिवस में किया जाता है. परंपरा के इस क्रम में कल सुश्री सीमाजी की एकल प्रस्तुति रबिन्द्रनाथ टैगोर के ‘स्त्रीर पत्र’ शाम 7 बजे हुई. शाम को दीप प्रज्ज्वलन के लिये हमारे साथ जिलाधीश महोदय उपस्थ्ति थे. जिलाधीश महोदय और दिल्ली इप्टा के मनीष श्रीवास्तव द्वारा सालाना पत्रिका ‘रंगकर्म’ का विमोचन किया गया. ‘स्त्रीर पत्र’ की अविस्मरणीय प्रस्तुति में शामिल रहे शहर के तमाम सुधि दर्शक. यहाँ ज़िक्र करते चलें कि सीमाजी का रंगमंच का लम्बा सफर जारी है जिसमें उनके द्वारा अभिनीत अनगिनत प्रस्तुतियां शामिल हैं जिनमें एंटीगनी, कर्मानवाली, आषाढ़ का एक दिन, नटी विनोदिनी, रक्त कल्याण, जुलियस सीज़र, डेथ ऑफ ए सेल्समेन, अंधा युग, ख़ूबसूरत बहू, दिन के अंधेरे, ब्रोकन इमेजेस, रोशोमन, तुगलक, काठी की गाड़ी,गांधी वर्सेस गांधी, जीवित और मृत आदि उल्लेखनीय हैं.

सीमा जी रंगमंच के साथ-साथ फिल्मों में भी अनेक सार्थक भूमिकाओं के लिये सुपरिचित हैं. बैंडिट क्वीन से हिन्दी सिने जगत में अभिनय की ऊंचाईयों को नया मुहावरा देने वाली सीमा बिस्वास निरंतर चुनौतियों को स्वीकार करती अपने अभिनय सफर में लीन है. सहज-सरल व्यक्तित्व वाली यह अभिनेत्री लाइमलाइट में बनें रहने की लालसा से दूर अभिनय को जी रही है और नयी परिभाषाओं के अन्वेषण में लगी हैं.

रायगढ़ इप्टा के इस सम्मान समारोह का स्वरूप अपने आप में विशिष्ट है. यहाँ सभी जन संस्थाओं और अन्य सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाता है और उनकी तरफ से भी रंगकर्मी सम्मानकर्ता को सम्मान दिया जाता है. इस क्रम में इस बार 34 संस्थाएं शामिल हुई. 

Thursday, December 26, 2013

मेदिनीनगर : नेल्सन मंडेला को श्रद्धांजलि

मेदिनीनगर । रंगभेद नीति के खिलाफ लड़ने वाले  अंतराष्ट्रीय - ख्याति  के योद्धा नेल्सन मंडेला के निधन के बाद, उनकी स्मृति मे  रविवार को इप्टा‘ कार्यालय में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता पंकज श्रीवास्तव ने  की, तथा संचालन राजकुमार उजाला ने किया । श्रद्धाजंलि सभा में  उपस्थित लोगों ने नेल्सन मंडेला के बारे में कहा कि दक्षिण अफ्रीका में नेल्सन मंडेला ने जिस आंदोलन की शुरूआत की उसकी आग विश्व भर में देखन को मिली । यह विडम्बना ही है कि देश की आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी लोग ऊंच-नीच, जाति-पाति, गोरे-कालों के बीच बंटे हुए हैं । आज मंडेला की श्रद्धाजंलि सभा में यह संकल्प लेने की जरूरत है कि समाज में फैली इन बुराइयों को दूर करें । यही नेल्सन मंडेला के  प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी । साथ ही दलित, उत्पीडि़त और शोषित जनता के  हितों मे संघर्ष व आंदोलन का  मजबूती के  साथ खड़ा करने के संकल्प को दुहराया ।

सभा के बाद दो मिनट का मौन रखकर संघर्षषील महान योद्धा की शहादत का सलाम किया गया । सभा में शैलेन्द्र सिंह, सतीष कुमार, उदय कुमार, आलोक श्रीवास्तव, आलोक वर्मा, शहबीर अहमद, सुरेश सिंह,  मृत्युंजय शर्मा , राजीव रंजन (सचिव इप्टा), प्रेम प्रकाश, अजित ठाकुर, संजीत, राजकमल तिवारी, अमन मिश्रा, संजीव कुमार, भूपेश, दिनेश, रवि, आयुष प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Wednesday, December 25, 2013

IPTA, Cuttack : Balraj Sahani Birth Centenary Celebration


The Presidium
(A Report by-Nikunj Bhutia, executive member, IPTA, Cuttack.)

The Indian People’s Theatre Association, Cuttack has successfully celebrated the Birth Centenary of veteran Bollywood actor Late Sri Balraj Sahani at the prestigious Kala Vikash Kendra, Cuttack; on 14thDecember 2013.The programme has been forced to postponed twice due to the grievous Cyclone and flood that rocked Odisha. The programme was scheduled to be held on 19th Oct. 2013 and then shifted to 23rdNov. 2013 and finally on 14th Dec. 2013.

The programme started by 6 pm in the evening and continued till 9.45 pm. The hall which was well attended by women, writers, journalists, students, artiest, intellectuals, trade union people, Bank employees, teachers remembered their beloved actor and shown their tribute.


IPTA Executive member Susant Mohapatra welcomed all the Participants, volunteers, and introduced all the honorable guests to the dais. Mr. Bibhu Prasad Tarai MP, Jagatsighpur, was the Chief Guest. IPTA state President and famous Odia Cine Music director, singer and columnist Mr. Prafulla Kar was the guest of honor. Eminent Educationist and former Principal Christ College, Cuttack Mr. Dayanidhi Samantray presided over the Meeting.

Famous actress of Odia cinema, former director of Door Darshan Mrs. JHARANA DAS, was felicitated by IPTA in this program. Along with the guests President Puranja Roy and Secretary Krishnapriya Mishra formed the dais.

Mr. Prafulla Kar lit the lamp and garlanded the photo of Late Balraj Sahani.

The meeting was followed with three revolutionary songs presented by the IPTA group and directed by Rita Mukherjee/ Susant Mohapatra. Sri Laxmidhar Mahalik, Siman Rao, Miss Sradha Priyadarsini Mishra,Bina Karmakar, Ankita Mahalik and Kumari Arpita were the other participants.


In the beginning General Secretary Mrs. Krishnapriya Mishra read out the life and works of Late Sri Balraj Sahani. Chief guest Mr.Bibhuprasad Trai honored Mrs. Jharana Das by presenting a MANAPATRA, trophy and shawl. The guests spoke on the relevance of Balraj Sahni today especially the youth should follow his revolutionary path. They emphasized on the simple sober and dedicated life of Late Balraj Sahni.



Cultural programs

Various Cultural programs followed after the meeting was over. Cultural program was conducted bySwarnaprabha Dash

The Odissi Nrutya Mandalunder the guidance of Guru Ashis Dash has presented the Odissi Balle “Bande Utkal Janani” and “Tunga Sikhar Chula”.

Kumari Kasturika Rout of Railway High school who stood fist in dance competition performed theSambalpuri folk dance.



The most attractive and fabulous performance was the Gitee Natya SRIMATI SAMARJANI a play by Gopal Chhotray based on the famous short story of Byasakabi Fakir Mohan Senapati. The artists Premananda Swain, Swarnaprabha Dash, Girija Panda and Sri Biswajeet were appreciated by the audience.

Srimati Samarjani is based on the story of Fakir mohan Senapati. It is about a strong woman. She sets right her wayward zamindar husband Chandramani Babu to the surprise of the entire town. There is an attempt to bring a wine and drug addict husband to the true tract of life and morality. Sulochana Devi, the heroine of the story, has gone to the extreme and using broomstick to a drunkard husband. But her repentance, penance and profuse tears have wiped out the evil she has done to her husband. Her intention to bring a way-ward husband to the path of morality and to normal social being is noble and righteous.

Prize giving ceremony-

The prize giving ceremony was conducted by Mr. Nikunj Bhutia.

On the eve of the centenary celebration of Late Sri Balraj Sahni, various competition programmes like Fancy dress, Drawing, Song, Dance and Debate was organized by IPTA Cuttack, among school children starting from Nursery to 12th standards on 29thSeptember 2013 at Mahamaya M E School, Cuttack. 40 girls and boys belonging to 21 different educational Institutions of Cuttack took part in the competition.

The winner students who secured positions were presented a trophy of Balraj Sahni and a Certificate of Merit by IPTA in this program. The trophies and certificates were presented by Mr. Bibhu Trai and Mr. Dayanidhi Samantray. The proud parents of the participants were fascinated to see their children receive the trophies and certificates from the guests.

President Dayanidhi Samantray presented the trophies to the Odissi Nrutya Mandal and to the musical play Srimati Samarjani Group and to the volunteers. State secretary Sri Ramesh Padhi joined and presented the Trophies to the Guests.

Program Coordination-

The program was coordinated by Sri Susant Mahapatra, Nikunj Bhutia, Swarnaprabha Dash, Laxmidhar Dash, Mr. Simon, Laxmidhar Mahalik, Binod Behera, Ashok Das, ,Niharika Das, Miss. Harsha Samantray, Miss Sradha Priyadarsini Mishra, Samhati Mahapatra, Premanada Swain, Badrinarayan Mohapatra, Indira Patel, Kajal Mukherjee and Krishnapriya Mishra.

At the end IPTA executive member Sri Laxmidhar Dash thanked all the guests, participants, volunteers, Jury Members and members present at Kala Vikash Kendra.

List of Winners participated in various Competitions

Fancy Dress- 1st Anwesh Archit

2nd Arpita Mahalik

3rd Suhana Alli

Drawing (Jr Group)- 1st Astha Patel

2nd Amlan Archit Das

3rd Arpita Mahalik

Special appreciation – Anwesh Archit

Drawing (Sr group) - 1st Mihir manohar Majhi

2nd Sudikshya Bhardwaj

3rd Bijay Kumar Sethi

Dance (Jr. Group)- 1st Swetashree Padhi

2nd Sudikshya Bhardwaj

3rd Ankita Mahalik

Dance Sr.Group)- 1st Kasturika Rout

2nd Hena Alli

3rd Tarana Alli

Music Vocal (Jr.Group)- 1st Ankita mahalik

2nd Manoranjan Behera

3rd Manisha Manasmita Malla

Music Vocal (Sr. Group)- 1st Sangeeta das

2nd Pragnya Paramita Das

Debate competition- 1st Mahima Tripathy

2nd Mamata sahu





'गधों का मेला' के मंचन के साथ 9 वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह का समापन

कोर्ट मार्शल
-पुंजप्रकाश

डोंगरगढ़, 21 से 23 दिसंबर 2013। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और डोंगरगढ़ इप्टा के सहयोग से विकल्प, डोंगरगढ़ द्वारा 3 दिवसीय 9 वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह के तीसरे और आखिरी दिन कुल तीन नाट्य प्रस्तुतियों का मंचन किया गया । पहली प्रस्तुति थी प्रसिद्ध नाटककार स्वदेश दीपक लिखित नाटक कोर्ट मार्शल, जिसे इप्टा, गुना के कलाकारों ने अनिल दुबे के निर्देशन में प्रस्तुत किया । सामंती मानसिकता को बड़ी ही खूबसूरती से  मानवीयता और सत्य के कटघड़े में खड़ा करती यह प्रस्तुति समारोह की सार्थक नाट्य प्रस्तुतियों में से एक थीं । प्रस्तुति के विभिन्न चरित्रों में अनिल दुवे, कल्याण सिंह लोधी, सुमित बुनकर, शुभम भार्गव, पंकज दीक्षित, शुभम पाठक आदि अभिनेताओं ने अभिनय किया । ज्ञात हो कि कोर्ट मार्शल हिंदी के चर्चित व बहुमंचित नाटकों में से एक है ।

इत्यादि
अंतिम दिवस दूसरी प्रस्तुति इत्यादि थी । वर्त्तमान समय में हिंदी के प्रतिष्ठित कवि राजेश जोशी की एक कविता ‘इत्यादि’ पर आधारित, आधुनिक रंगमंच की प्रयोगशीलता को अपने अंदर समेटे डोंगरगढ़ बाल इप्टा की इस प्रस्तुति का निर्देशन पुंज प्रकाश ने किया था । डोंगरगढ़ के दर्शकों के लिए यह प्रस्तुति एक नई नाट्यानुभूति थी । इत्यादि में प्रतिज्ञा, राशि पांडे, अनिता गुप्ता, सानिका जैन, अनुष्कस बक्शी, मुस्कान सिंग आदि बाल कलाकारों ने अभिनय किया था ।

समारोह की तीसरी और आखिरी प्रस्तुति थी गधों का मेला, जिसे नाट्य विभाग, खैरागढ़ विश्विद्यालय के अभिनेता डॉ योगेन्द्र चौबे के निर्देशन में प्रस्तुत कर रहे थे । वर्त्तमान सामाजिक परिदृश्य की विभीषिकाओं को हास्य-व्यंग्य के माध्यम से पेश करती तौकीर अल हाकिम लिखित इस नाटक का हिंदी अनुवाद प्रसिद्ध रंगकर्मी देवेन्द्र राज अंकुर ने किया था । हास्य-व्यंग से सरबोर लोक व पारम्परिक नाट्य रूपों व शैलियों को आधुनिक सन्दर्भ में प्रयोग करते इस शानदार नाट्य प्रस्तुति में घनश्याम साहू, सौरव बुराडे, भुवनेश्वर महिलाने, शुभम, राकेश कुमार, काजोल मुस्कान, गौरव चौहान आदि अभिनेताओं ने विभिन्न भूमिकाओं को बड़ी ही अदा से पेश किया।

गधों का मेला
इससे पूर्व आयोजन के दूसरे दिन प्रसिद्ध  नाटककार  बादल सरकार लिखित हास्य नाटक ‘बल्लभपुर की रूपकथा’ का सफल मंचन विवेचना रंगमंडल, जबलपुर के कलाकारों ने चर्चित रंग निर्देशक अरुण पाण्डेय के निर्देशन में किया ।

ज्ञात हो कि सन 1963 में लिखा बादल सरकार का यह परिस्थिति जनक हास्य नाटक अंग्रेजी फ़िल्म ‘यूं आर नो  एंजल्स’ पर आधारित है। प्रस्तुतिकरण में हास्य प्रचुरता एवं अभिनेताओं की ऊर्जा व हास्य-बोध ने उपस्थित नाट्य प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया।

 नाटक के विभिन्न  चरित्रों को विवेक पांडे, मनीष तिवारी, रोहित सिंह, जतिन राठौड़, अमित निमझे, सरस नामदेव, रविन्द्र मुर्हार, आशुतोष द्विवेदी, अलंकृत, अपर्णा शर्मा एवं सूरज राय आदि अभिनेताओं ने जीवंत किया । इस प्रस्तुति की सफलता में कला निर्देशक विनय अम्बर व प्रकाश परिकल्पक दिलीप झाडे का योगदान भी उल्लेखनीय है ।

वल्लभपुर की रूपकथा
दूसरे दिन की दूसरी प्रस्तुति थी हीरा मानिकपुरी निर्देशित नाटक:व्याकरण’ जिसे प्रस्तुत किया , इप्टा रायगढ़ के कलाकारों ने। जल, जंगल, ज़मीन से जुड़े वर्त्तमान ज्वलंत सवालों को अपने दायरे में समेटने का एक गम्भीर प्रयास करता यह नाटक छद्म आंदोलन की भी पड़ताल है । प्रस्तुति की गम्भीरता एवं गम्भीर नाटकों के प्रति दर्शकों के नजरिया की भी पड़ताल इस प्रस्तुति के मार्फ़त की जा सकती है।

नाटक के विभिन्न चरित्रों में अपर्णा, ब्रिजेश तिवारी,  लोकेश्वर निषाद, भारत निषाद, सुरेन्द्र बरेठ, कुलदीप दास, प्रियंका बेरिया, श्याम देवकर, विनोद बोहिदार, आदि अभिनेताओं ने अभिनय किया । एक ही दिन में दो अलग-अलग  नाटकों से  रु-ब- रु होना का एक मज़ेदार अनुभव भी देखने को   मिला ।

व्याकरण
आयोजन का उद्घाटन विख्यात हिंदी कवि पवन करण ने किया। इस अवसर पर उनके जनगीतों की एक पोस्टर प्रदर्शनी भी लगायी गयी। मनोज गुप्ता के संगीत निर्देशन में जनगीतों के सामूहिक गायन के पश्चात भिलाई इप्टा द्वारा नाटक ‘प्लेटफार्म’ और डोंगरगढ़ इप्टा द्वारा नाटक ‘बापू मुझे बचा लो’ का मंचन किया गया।

नाट्य समारोह का उद्घाटन करते हुए  पवन करण ने महोत्सव के आयोजन की बधाई देते हुए कला और समाज के अंतरसंबधों पर प्रकाश डाला। नाटक प्लेटफार्म रेलवे प्लेटफार्म पर विभिन्न पात्रों एवं घटनाओं का रोचक कोलाज है जो कई सामाजिक सवालों से भी रू-ब-रूहोता है। प्रस्तुति में नाटकीय तत्वों व घटनाओं की प्रधनता एवं अभिेनेताओं का सादगीपूर्ण प्रदर्शन इस प्रस्तुति की सार्थकता को दर्शकों तक सफलतापूर्वक संप्रेषित करती है। इस नाटक क ेलेखन व निर्देशन शरीफ अहमद ने किया था एवं राजेश श्रीवास्तव, मणिमय मुखर्जी, शैलेश कोडापे, निशु, संदीप आदि ने उल्लेखनीय अभिनय किया।

बापू मुझे बचा लो
समारोह की दूसरी प्रस्तुति राधेश्याम तराने निर्देशित नाटक बापू मुझे बचा लो थी, जिसका आलेख दिनेश चौधरी ने लिखा है व संगीत निर्देशन मनोज गुप्ता है। नाटक भ्रष्टाचार रूपी त्रासदी  को  महात्मा गांधी के मेटाफर के साथ व्यंग्य और हास्य के मार्फत प्रस्तुत करते हुए सामाजिक -आर्थिक-राजनीतिक प्ररिस्थितियों को कठघरे में खड़ा करता है। नाटक का तीखा व्यंग्य एक तरफ जहाँ आलेख की खूबसूरती है, वहीं प्रेक्षकों और अभिनेताओं के ‘‘सेफ जोन’’ का अतिक्रमण भी। नाटक में मतीन अहमद, नुरूद्दीन जीवा, राजेश कश्यप, महेन्द्र रामटेके, निश्चय व्यास, दिनेश नामदेव, राधेकृष्ण कनौजिया, गुलाम नबी ने अभिनय किया। उद्घाटन समारोह में सुभाष मिश्रा, संजय अलंग, जयप्रकाश, आनंद हर्षुल, योगेन्द्र चौबे और पुंजप्रकाश भी मौजूद थे।

प्लेटफार्म


 

Sunday, December 22, 2013

डोंगरगढ़ में 9 वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह का शुभारंभ

डोंगरगढ़। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और डोंगरगढ़ इप्टा के सहयोग से विकल्प, डोंगरगढ़ द्वारा 3 दिवसीय 9 वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह का शुभारंभ स्थानीय बमलेश्वरी मंदिर प्रांगण में हुआ। आयोजन का उद्घाटन विख्यात हिंदी कवि पवन करण ने किया। इस अवसर पर उनके जनगीतों की एक पोस्टर प्रदर्शनी भी लगायी गयी। मनोज गुप्ता के संगीत निर्देशन में जनगीतों के सामूहिक गायन के पश्चात भिलाई इप्टा द्वारा नाटक ‘प्लेटफार्म’ और डोंगरगढ़ इप्टा द्वारा नाटक ‘बापू मुझे बचा लो’ का मंचन किया गया।

नाट्य समारोह का उद्घाटन करते हुए देश के चर्चित कवि पवन करण ने महोत्सव के आयोजन की बधाई देते हुए कला और समाज के अंतरसंबधों पर प्रकाश डाला। नाटक प्लेटफार्म रेलवे प्लेटफार्म पर विभिन्न पात्रों एवं घटनाओं का रोचक कोलाज है जो कई सामाजिक सवालों से भी रू-ब-रूहोता है। प्रस्तुति में नाटकीय तत्वों व घटनाओं की प्रधनता एवं अभिेनेताओं का सादगीपूर्ण प्रदर्शन इस प्रस्तुति की सार्थकता को दर्शकों तक सफलतापूर्वक संप्रेषित करती है। इस नाटक क ेलेखन व निर्देशन शरीफ अहमद ने किया था एवं राजेश श्रीवास्तव, मणिमय मुखर्जी, शैलेश कोडापे, निशु, संदीप आदि ने उल्लेखनीय अभिनय किया।

समारोह की दूसरी प्रस्तुति राधेश्याम तराने निर्देशित नाटक बापू मुझे बचा लो थी, जिसका आलेख दिनेश चौधरी ने लिखा है व संगीत निर्देशन मनोज गुप्ता है। नाटक भ्रष्टाचार रूपी त्रासदी  को  महात्मा गांधी के मेटाफर के साथ व्यंग्य और हास्य के मार्फत प्रस्तुत करते हुए सामाजिक -आर्थिक-राजनीतिक प्ररिस्थितियों को कठघरे में खड़ा करता है। नाटक का तीखा व्यंग्य एक तरफ जहाँ आलेख की खूबसूरती है, वहीं प्रेक्षकों और अभिनेताओं के ‘‘सेफ जोन’’ का अतिक्रमण भी। नाटक में मतीन अहमद, नुरूद्दीन जीवा, राजेश कश्यप, महेन्द्र रामटेके, निश्चय व्यास, दिनेश नामदेव, राधेकृष्ण कनौजिया, गुलाम नबी ने अभिनय किया।

उद्घाटन समारोह में सुभाष मिश्रा, संजय अलंग, जयप्रकाश, आनंद हर्षुल, योगेन्द्र चौबे और पुंजप्रकाश भी मौजूद थे।


Friday, December 13, 2013

Jurrat : Aurat maange azaadi, inkar karan ki azaadi...

Aurat maange azaadi, inkar karan ki azaadi... the call rang loud at the launch of 'Jurrat', the week-long campaign to mark one year of the Delhi gang-rape. Two groups, Swaang and Majma, with the help of other artistes and groups like IPTA from JNU, kick-started the initiative, saluting Nirbhaya's fight through protest songs, sketches and plays. 

Activist and lawyer Vrinda Grover's speech took guests to episodes where a woman was harassed or assaulted, but justice wasn't meted out. The Mathura rape case and the Bhanwari Devi rape case were also discussed. Protest songs by groups, "an alternative to Yo Yo Honey Singh", according to the host and member of Swaang, actress Swara Bhaskar, followed. "He'd faced a lot of backlash when it came to light last year that he'd sung songs like Balatkari, but Honey Singh's back, asking us to do Lungi Dance," she said. 

What froze the audience in the auditorium was the 10-minute sketch presented by former DU student Mallika Taneja. Her act began with Mallika in nothing but her underwear, with heaps of clothes around her. One by one, she wore each piece of clothing, one over the other, describing how the society thinks that it's important for a girl to dress 'properly' in order to save herself from sexual harassment. 

Rasika Agashe's Museum... Of Species In Danger, a play in Hindi with women impersonating Sita, Surpanakha, Kunti and a commoner, brought the curtains down. The campaign is on the streets now. "We're going into bastis and communities, trying to break the language barrier, so that it is not confined to just the English-speaking audience," said Swara. "It's very encouraging how people have come together. It's a massive movement that we're launching, and we hope to make Jurrat an annual feature. Our main event is the mobile concert on the 16th, when we'll have Sona Mohaptra, Rabbi Shergill and Swanand Kirkire with us," she added. Jurrat will end with a final concert at the JNU convention centre on December 16. 

-Bohni Bandyopadhyay and Alina Sayeed in mumbaimirror.com
(http://www.mumbaimirror.com/Entertainment/Art-Theatre/Marking-one-year-of-Delhi-gang-rape/articleshow/27239757.cms)

Monday, December 9, 2013

JURRAT : A Campaign on Violence Against Women

On 16th December 2013 one year would have passed since the shameful, horrific and brutally inhuman gang-rape of a 23 year old girl in Delhi on one of the most traffic and people infested roads of the national capital.

Swaang (a Mumbai based theatre and protest music group) and Majma (a Delhi based cultural group) are organizing on 16th December 2013 Jurrat: Aazaad Chalo, Bebaak Chalo - a show of strength by the citizens of Delhi, women and men, to claim back the streets of Delhi.

Jurrat is envisaged as a mobile music concert. It will be performed on a moving trailer through the streeets of Delhi on 16th Dec 2013. A moving kaaravaan or caravan, it will comprise of an open trailer, atop which artists will perform protest music and which will be trailed by volunteers and citizens on motorbikes and cycles. On 16th December 2013 this caravan will chart Jyoti's route of that night. It will make performance stops at Saket Select City Walk Mall, where Jyoti and her friend left to go home, Mehrauli Bus Depot, Munirka Flyover, and finally reach Mahipalpur Crossing close to where Jyoti's brutalised body was thrown out of the bus.

At each spot renowned artists namely Rabbi, Sona Mahapatra, and Swanand Kirkire, and Swaang will sing songs of protest.

Jurrat, is a ‘show of strength’, it is the cry of our conscience against our own complacency. It is an effort to prevent ourselves from slipping into a comfortable inertia, now that the perpetrators have been convicted and a sentence pronounced. It is a reminder to the citizenry that the battle against gender violence is arduous and long but is our responsibility as well. And that it must be fought. Jurrat is the decision that from now on there shall be no more victims, only survivors. Jurrat is a promise by “We the Citizens”, unto ourselves and our world, that “We shall fight”. Jurrat is the collective cry of “No more!”

This is an independent event with no political leaning nor any kind of political sponsorship. This is an effort of artists and students and citizens of India. It is an effort to remember Jyoti's fight and not allow it to fade into the oblivion of a statistical record or a number in a list of crimes that were committed in a particular year in a particular city.

WE INVITE YOU AND YOUR FRIENDS TO BE PART OF JURRAT. To get out on the streets of Delhi on 16th December 2013, to fight, to resist, to protest and to pledge against gender based and sexual violence.

To discuss details, know how you can be part of this endeavour and plan the procession; pls join Swaang and Majma on Sunday, 8th December 2013 at 3pm at the AMPHITHEATRE in the INDIA HABITAT CENTRE, Lodi Road, New Delhi.



Bring friends and do pass the word and share this email with everyone and on all the mailer lists you know.

Hope to see you this Sunday and then on 16th Dec on the streets of Delhi!


Contact:
Swara Bhaskar: 0091-9987-307-361
Pritpal Randhawa: 9868304626

In Solidarity
Manish Shrivastava
Gen. Secy. IPTA Delhi State

Saturday, December 7, 2013

मंडेला : अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आवाज

-लाल्टू

अमांडला अंवेतू!’ - सत्ता किसकी, जनता की! यह नारा अस्सी और नब्बे के दशकों में दुनिया के सभी देशों में उठाया जाता था। हमारे अपने ‘इंकलाब जिंदाबाद’ जैसा ही यह नारा अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आवाज थी।

जब नेलसन मंडेला 1 मई 1990 को जेल से छूटे, बाद के सालों में जब वे कई देशों के दौरे पर आए, हर जगह यह नारा गूंजता। कोलकाता में आए तो सिर्फ ईडेन गार्डेन में भूपेन हजारिका के साथ ही नहीं, सड़कों पर आकर लोगों ने ‘मंडेला, मंडेला’ की गूंज के साथ यह नारा उठाया। और यह शख्स जिसने सारी दुनिया को अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ उठ खड़े होने को प्रेरित किया, 27 साल तक अमानवीय परिस्थितियों में दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में से एक रॉबेन आइलैंड में सड़ रहा था। उसी जेल में रहे दक्षिण अफ्रीकी कवि डीनस ब्रूटस ने कमीज उतार कर दिखलाया था कि कैसे सामान्य नियमों के उल्लंघन मात्र से उनको गोली मारी गई थी, जो सीने के आर-पार हो गई थी।

नेलसन रोलीलाला मंडेला बीसवीं सदी का अकेला ऐसा व्यक्ति था, जिसने अपने जीवन काल में समूची धरती पर अन्याय के खिलाफ लोगों को, खास कर युवाओं को सड़कों पर उतर आने को प्रेरित किया था। गांधी जी ने 1894 में दक्षिण अफ्रीका के भारतीय व्यापारियों को संगठित कर नेटाल इंडियन कांग्रेस बनाई। इसी से प्रेरित होकर सभी अश्वेतों के अधिकारों की रक्षा के लिए अफ्रीकन नेटिव नेशनल कांग्रेस 1912 में बनी, जो बाद में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) बन गई। सदी के आखिरी दशकों तक मंडेला और एएनसी एक दूसरे के पर्याय बन गए। इसके पीछे 1962 में आजीवन कारावास में जाने से पहले दो दशकों तक उनका जमीनी काम था।

1944 में एएनसी में शामिल होने के बाद वकालती करते हुए अपने साथी वकील आॅलिवर तांबो के साथ मिलकर वे बरतानवी उपनिवेशवाद से ताजा आजाद हुए अपने मुल्क में नस्लवादी व्यवस्थाओं के खिलाफ जनांदोलनों में पार्टी के झंडे तले जी-जान से काम करते रहे। वे युवाओं के लिए पार्टी की शाखा उमखोंतो वे सिजवे (राष्ट्र की बरछी) के प्रमुख संस्थापकों में थे। 1948 में जब नस्लभेदी व्यवस्था ‘अपार्थीड’ औपचारिक रूप से देश की शासन-व्यवस्था बन गई और अलग-अलग नस्ल के लोगों के लिए भिन्न कानून बना दिए गए , एएनसी और दक्षिण अफ्रीका की कम्युनिस्ट पार्टी ने मिलकर जोरों से विरोध शुरू किया। जल्द ही मंडेला और साथी पकड़े गए और उन पर देशद्रोह का मामला चला। चार सालों के बाद निकले, पर तभी कुछ समय बाद ही शार्पविले में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की गई और 69 लोग मारे गए। इसके बाद मंडेला के नेतृत्व में एएनसी ने ‘अपार्थीड’ के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। मंडेला जल्द ही पकड़े गए और पहले मौत की सजा की संभावना होने के बावजूद आखिरकार उन्हें आजीवन कारावास की सजा मिली। एएनसी को विश्व स्तर पर सभी लोकतांत्रिक ताकतों से समर्थन मिलता था। गुट निरपेक्ष आंदोलन की सदस्यता उन्हें मिली थी। भारत जैसे कई देशों ने अपने नागरिकों को उस जघन्य देश दक्षिण अफ्रीका में जाने से रोक लगा दी थी जहां वे अपनी पहचान के साथ नहीं, बल्कि ‘आॅनररी वाइट’ बनकर ही जा सकते थे। वहां 11 नस्लें परिभाषित थीं।

सत्तर के दशक में एएनसी ने दक्षिण अफ्रीका की सरकार को कमजोर बनाने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से आग्रह किया कि वे उस देश पर आर्थिक प्रतिबंध (एंबार्गो) लगाएं। हर साल भारत और अन्य देश संयुक्त राष्ट्र संघ में आर्थिक नाकेबंदी का प्रस्ताव लाते और सोवियत रूस के समर्थन के बावजूद सुरक्षा परिषद में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देश वीटो का इस्तेमाल कर इसे रद्द कर देते। इन मुल्कों की सरकारों पर उन बहुराष्ट्रीय कंपनियों का दबाव था, जो दक्षिण अफ्रीका के साथ व्यापार कर करोड़ों कमा रहे थे। पर धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता गया और खास कर अमेरिका के अफ्रीकी मूल के नागरिकों और दूसरे प्रगतिशील लोगों के पुरजोर विरोध के सामने उनकी न चली। विश्वविद्यालयों में छात्रों ने, शहरों की पौर-सभाओं में कर्मचारियों ने लगातार विरोध करना शुरू किया और अंतत: पश्चिमी सरकारों ने दक्षिण अफ्रीका में व्यवस्था परिवर्तन के लिए दबाव डालना शुरू किया। एक मई 1990 में मंडेला जेल से छूटे। 1994 में दक्षिण अफ्रीका में पहली सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करती लोकतांत्रिकसरकार बनी। 1999 तक सरकार में राष्ट्रपति के पद पर रहकर मंडेला ने राजनीति से संन्यास ले लिया। इसके बाद से उन्होंने अपना पूरा वक्त विश्व-शांति के लिए लगा दिया। साल भर वे गुट निरपेक्ष आंदोलन के मुख्य सचिव भी रहे।

आखिरी वर्षों में मंडेला का दुनिया को सबसे अनोखा उपहार नोबेल शांति विजेता रेवरेंड डेसमंड टूटू के साथ मिलकर सोचा गया ‘ट्रुथ ऐंड रीकंसीलिएशन कमीशन (सत्य और समझौता समति)’ है। पुरानी बीमार मानसिकता वाली नस्लवादी व्यवस्था के अधिकारियों को सजा न देकर उनको अपना अपराध मान लेने को कहा गया। पुलिस की गोली खाकर मरे बच्चों की मांओं के साथ उन पुलिस अधिकारियों को बैठाया गया जिन्होंने गोलीबारी के आदेश दिए थे। दोषियों ने सच्चे दिल से अपना अपराध कबूल किया और पीड़ितों को राहत दी गई। मानवता का ऐसा आदर्श संसार के इतिहास में पहली बार देखा गया। मानव अधिकारों के हनन से जूझने का यह तरीका दूसरे विश्व युद्ध के बाद हुए न्यूरेंबर्ग पेशियों की तुलना में अधिक सफल माना गया और कई देशों में ऐसे ही प्रयास होने लगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गरीबी दूर करने और एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने और उसके उपचार के लिए व्यापक कोशिशों को बढ़ावा देने के लिए मंडेला ने काफी काम किया।

उन्हें कम्युनिस्ट कहकर खारिज करने वालों की कमी नहीं रही, पर अपनी ईमानदारी और निष्ठा के बल पर उन्हें एक के बाद एक कोई 250 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिले, जिनमें 1993 का नोबेल शांति पुरस्कार भी शामिल है। निजी तौर पर वे बड़े विनोदी स्वभाव के व्यक्ति थे। ब्रिटेन की महारानी को न केवल उनके नाम ‘एलिजाबेथ’ से पुकारने वाले वे अकेली शख्सियत थे, उन्होंने मजाक में यहां तक कहा कि ‘एलिजाबेथ, लगता है आप कमजोर हो गई हैं’ - आखिर इसी रानी के साथ काम करने वाली ‘लोकतांत्रिक’ सरकार ने कभी कई दशकों तक नस्लवादी अपार्थीड सरकार को बचाए करने में भूमिका निभाई थी। कहीं और उन्होंने कहा कि मौत के बाद भी वे जहां भी जाएं , एएनसी का दफ्तर ढूंढ़ेंगे।

ऐसे महान शख्सियत को अलविदा कहते हुए हम कभी न भूलें कि अभी हमें ‘अमांडला अंवेतू!’ कहते रहना है। अपनी जमीन पर खड़े जहां भी धरती पर बराबरी के संघर्षों में हम शामिल हैं, उनकी याद हमारे साथ होगी।

साभार : जनसत्ता

Tuesday, December 3, 2013

इप्टा जामिया ने नाटक से किया वोटर्स को जागरूक

02 दिसंबर 2013।  “भारतीय जन नाट्य संघ, इप्टा जामिया ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक जागो वोटर जागो के नाम से किया | बटला हाउस, ओखला गाँव, मदनपुर खादर और जैतपुर जो ओखला विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, वहां नाटक के द्वारा लोगों को शरीफ़ और ईमानदार प्रत्याशी को वोट देने की अपील की गई |

नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया की किस तरह एक व्यक्ति के वोट न देने से गलत और भ्रष्ट नेता जीत जाते हैं और इसके साथ नाटक में दिखाया गया की इस बार वोट डालने की मशीन यानि EVM पर प्रत्याशी के नामों की फ़हरिस्त के आखिर में एक मुताबादिल इनमे सो कोई नहींऔर दूसरी तरफ़ इनतेखाबी निशान की फ़हरिस्त में सबसे नीचे अंग्रेजी में “NOTA” लिखा होगा | अगर आप
चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी में से किसी भी प्रत्याशी को अपने वोट के लायक नहीं समझते हैं तो EVM पर “NOTA” के सामने वाले बटन को दबाकर अपनी राय का इज़हार कर सकते हैं |
 विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भी आगे बढ़कर नुक्कड़ नाटक में अपना सहयोग किया नाटक में मुकेश मकवाना (इप्टा जामिया के सचिव), मोहम्मद वसीम (इप्टा दिल्ली के सचिव), मोहम्मद फैज़ानतौसीफ-उल-हक़, सालिम रज़ा, वारिस अहमद, फुरकान अली, ज़ीशान अहमद, सादान अली खान, ताशा जैसवाल, कमल बत्रा आदी मोजूद रहे |

Monday, December 2, 2013