Thursday, September 22, 2016

नाट्य गंगा की प्रस्तुति ' कोई दुःख न हो तो बकरी खरीद लो'

प्रेमचन्द जयंती पर नाट्य गंगा की प्रस्तुति का यह दसवां वर्ष था| छिन्दवाड़ा शहर के दर्शकों के लिए हर साल मुंशी प्रेमचन्द की कहानियों की नाट्य प्रस्तुतियों की इस कड़ी में इस साल मुंशी प्रेमचन्द की कहानी ' कोई दुःख न हो तो बकरी खरीद लो' पर आधारित युवा रचनाकार पंकज सोनी द्वारा लिखित नाटक 'बकरी' का मंचन हुआ| 

नाटक का निर्देशन सचिन वर्मा ने किया| नाटक के गीत नितिन जैन ने लिखे और रोहित रूसिया ने इन गीतों को संगीत और स्वर दिया| संस्था के रंगकर्मी सचिन मालवी द्वारा कुछ महीनों पहले लगे गई कार्यशाला में प्रशिक्षित युवाओं के साथ ही संस्था के अन्य कलाकारों ने दर्शकों को अपने अभिनय से बांधे रखा |

No comments:

Post a Comment