Tuesday, April 28, 2015

गुना में 5 मई से इप्टा का ग्रीष्मकालीन नाट्य शिविर

गुना। भारतीय जन नाट्य संघ द्वारा 5 मई से ग्रीष्मकालीन नाट्य शिविर शुरु किया जाएगा। इसकी तैयारियों के लिए रविवार को इप्टा की जिला बैठक आयोजित की गई। इप्टा सचिव विष्णु झा ने बताया कि अनिल दुबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रीष्म कालीन नाट्य शिविर के संबंध में रूपरेखा बनाई गई। 

रंग शिविर 2015 के तहत 5 मई से मार्डेन चिल्ड्रन स्कूल में प्रारंभ होगा। इसमें नाट्य कला से जुड़ी हुई अभिनय, स्वर, ताल, मंच लोक नृत्य आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। संगीत की शिक्षा सुखवीर सिंह, दिनेश औदिच्य देंगे। जबकि लोक नृत्य विशाखा धाकड़, अफरीन कुर्रेशी तैयार कराएंगी। थिएटर गेम्स, इम्प्रोवाइजेशन एवं अभिनय के बारे में अनिल दुबे, विष्णु झा एवं भरत प्रजापति बताएंगे। शिविर का समापन 30 मई को होगा। इसमें शिविर के दौरान तैयार लोकनृत्य, नाटक एवं गीतों की प्रस्तुति होगी। रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। शिविर में 10 वर्ष से ऊपर के शिविरार्थी भाग ले सकते हैं। बैठक में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

भास्कर से साभार

No comments:

Post a Comment