Monday, April 7, 2014

इप्टा, छपरा के बालमंच द्वारा "अंधेर नगरी" का मंचन


छपरा। विश्व रंगमंच दिवस आैर हिंदी रंगमंच दिवस के मौके पर इप्टा, छपरा के बालमंच द्वारा भारतेंदु के कालजयी नाटक "अंधेर नगरी" का मंचन स्थानीय रामजयपाल कालेज परिसर में किया गया। नाटक का निर्देशन कंचन बाला ने किया था। इसके माध्यम से कमजोर आैर निरंकुश शासन तंत्र की विडंबनाआें को रेखांकित करते हुए सशक्त प्रजातंत्र के लिये लोकतंत्र के महापर्व में मतदान की अपील की गयी।

नाटक में दुर्बल, डरपोक आैर सिरफिरे राजा की भूमिका में संभव संदर्भ ने कमाल का अभिनय किया। वहीं मंत्री के रूप में आरीन राज आैर अन्य भूमिकाआें में सि़द्धार्थ, अनुभव, सागर मित्रा आैर रीतिका ने भी उल्लेखनीय भूमिकायें कीं। इंशा जहरा, सोनल, श्रुति, अदीब हसन, कारूण्य राज, आदित्य दुबे, भास्कर बोस के मासूम आैर सहज अभिनय से नाटकीय कथ्य प्रच्छन्न रूप से जीवंत हो सका।

No comments:

Post a Comment