Friday, April 26, 2013

एक मई से अशोकनगर में बाल नाट्य कार्यशाला

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय जन नाट्य संघ ( इप्टा ) की अशोकनगर इकाई बच्चों में सांस्कृतिक अभिरुचि के परिष्कार तथा अपसंस्कृति के बिरुद्ध जन सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना हेतु बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है | पच्चीस दिवसीय इस नाट्य कार्यशाला की शुरूआत दिनांक 1 मई 2013 से स्थानीय नेहरू पार्क में होने जा रही है | इस कार्यशाला में 12 से 18 आयु वर्ग समूह के बच्चे नाटक,  नृत्य , संगीत , थियेटर गेम्स , चित्रकला , मंचीय उपकरण निर्माण , जनगीत जैसे अनेक कलारूपों का अभ्यास लगातार पच्चीस दिनों तक प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक नेहरू पार्क में करेंगे | 

नाट्य कार्यशाला में बच्चों के प्रशीक्षण के लिए इप्टा के स्थानीय कलाकारों के अलावा बाहर से भी कलाकारों को आमंत्रित किया किया जा रहा है | नाटक और लोकनृत्य के लिए इन्दिरा कला संगीत महाविद्धालय खैरागढ़ ( छत्तीसगढ़ ) से दो युवा कलाकार धीरज सोनी तथा मोहन सागर बीस दिन तक बच्चों के बीच रहेंगे | चित्रकला, फोटोग्राफी , पत्रकारिता ,लाइट , फिल्म स्क्रिप्ट राइटिंग जैसे विषयों पर व्याख्यान हेतु कार्यशाला के दरम्यान अनेक कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है

भारतीय जन नाट्य संघ ( इप्टा ) की अशोकनगर इकाई एकमात्र ऐसी संस्था है जो स्थानीय स्तर पर पिछले पच्चीस वर्षों से कला , संस्कृति और नाटक के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है और इससे जुड़े कलाकारों ने अपने काम के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रेखांकित की है | इप्टा ने बच्चों के लिए अभी तक आठ नाट्य कार्यशालाएं आयोजित की हैं जिसमें एक दर्जन से अधिक नाटक तैयार किए गए हैं |

इस नाट्य कार्यशाला का समापन आयोजन दिनांक 25 मई 2013 को स्थानीय माधव भवन में किया जायेगा | भारतीय जन नाट्य संघ ( इप्टा ) की स्थापना का यह 70वाँ वर्ष है और इप्टा अशोकनगर की यह बाल नाट्य कार्यशाला उसी 70वें स्थापना वर्ष को समर्पित है |

No comments:

Post a Comment