Friday, May 25, 2012

भिलाई इप्टा के बाल एवं तरुण नाट्य शिविर का समापन 25 एवं 26 मई को

भिलाई, इप्टा भिलाई द्वारा आयोजित 16 वें बाल एवं तरुण नाट्य शिविर का समापन 25 मई को राष्ट्रीय इप्टा के 70 वें स्थापना दिवस "जन संस्कृति दिवस "के अवसर पर नेहरु सांस्कृतिक भवन सेक्टर 1 में तथा 26 मई को पायोनियर्स मानयूमेंट सिविक सेंटर में संध्या 7.30 बजे सम्पन्न होगा. इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के उप महा प्रबंधक श्री मनोरंजन दास मुख्य अतिथि तथा श्री सुभाष मिश्र महा प्रबंधक छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.


ज्ञातव्य है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के सहयोग से हर वर्ष इप्टा द्वारा 5 मई से 25 मई के बीच बाल एवं तरुण नाट्य शिविर का आयोजन किया जाता है इस वर्ष प्रसिद्ध रंगकर्मी,सिने कलाकार बलराज साहनी की जन्म शताब्दी को समर्पित इस नाट्य शिविर में कुल 155 बच्चों ने भागीदारी की जिन्हें खेल खेल में अरुण पंडा ने योग, प्राची ने ड्राइंग एवं हस्तकला, दीपेन्द्र हालदार ,मणिमय मुखर्जी ,भारत भूषन परगनिहा ने गायन,स्वेता सरकार,भावना सिंह,अदिति खरे,अर्चना ध्रुव ने नृत्य का तथा अशफाक खान, नितेश केडिया,सोनी सिंह,सतीश ,चारू श्रीवास्तव ने अभिनय का प्रशिक्षण दिया.

समय समय पर प्रशिक्षार्थियों की अलग अलग विधा के विशेषज्ञों से मुलाकात भी करवाई गई जिनमे पदम भूषण तीजन बाई, प्रभाकर चौबे, संजय श्याम,योगेन्द्र चोबे.विनोद दाढ़ी प्रमुख हैं. सघन प्रशिक्षण के बाद 25 मई को 4 जनगीत,5 नृत्य तथा 4 नाटकों का मंचन प्रमुख आकर्षण रहेगा.इस अवसर पर बच्चो द्वारा तैयार ड्राइंग तथा हस्तकला प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी. समापन अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के उप महा प्रबंधक महमूद हसन,बशीर खान,प्रभंजय चतुर्वेदी,भाल चन्द्र,लोकबाबू,रवि श्रीवास्तव, अशोक सिंघई विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

No comments:

Post a Comment